झाबुआ का मां भद्रकाली मंदिर 200 साल पुराना: श्रद्धालुओं ने 4 किमी पैदल चलकर किए दर्शन; इस बार 10 दिनों तक चलेगा नवरात्र – Jhabua News

झाबुआ का मां भद्रकाली मंदिर 200 साल पुराना:  श्रद्धालुओं ने 4 किमी पैदल चलकर किए दर्शन; इस बार 10 दिनों तक चलेगा नवरात्र – Jhabua News



पेटलावद मार्ग पर स्थित यह मंदिर 200 वर्षों से भी अधिक पुराना है।

झाबुआ जिले के रायपुरिया में स्थित मां भद्रकाली का प्राचीन मंदिर नवरात्रि में श्रद्धालुओं का आस्था केंद्र बन गया है। पेटलावद के पुराना नाका गणेश उत्सव समिति के सदस्यों ने सोमवार की सुबह 4 किलोमीटर पैदल चलकर मां के दर्शन किए।

.

समिति के अनुपम सुरेंद्र भंडारी ने बताया कि पिछले छह वर्षों से समिति इस पैदल यात्रा का आयोजन कर रही हैं। पेटलावद मार्ग पर स्थित यह मंदिर 200 वर्षों से भी अधिक पुराना है।

प्रतिदिन सुबह से लेकर देर शाम तक यहां श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। रायपुरिया के आसपास के क्षेत्रों से रात में महिलाएं और बालिकाएं गरबा-रास करने पहुंचती हैं। नवरात्रि के दौरान पूरे अंचल से भक्तगण यहां दर्शन के लिए आते हैं।



Source link