झाबुआ के थांदला में बुजुर्ग का शव मिला: अस्पताल के सामने सफाईकर्मी ने देखा पहले; शिनाख्त नहीं, पुलिस ने जारी किए नंबर – Jhabua News

झाबुआ के थांदला में बुजुर्ग का शव मिला:  अस्पताल के सामने सफाईकर्मी ने देखा पहले; शिनाख्त नहीं, पुलिस ने जारी किए नंबर – Jhabua News



झाबुआ के थांदला में सोमवार को पुराने सरकारी अस्पताल के सामने एक अज्ञात बुजुर्ग का शव मिला। सफाईकर्मी दिलीप मुनिया ने सबसे पहले शव को देखा और पुलिस को सूचना दी। मृतक की उम्र लगभग 70 वर्ष है।

.

थाना प्रभारी अशोक कनेश के अनुसार मामले को मर्ग क्रमांक 126/2025 धारा 194 बीएनएसएस के तहत दर्ज किया गया है। एसआई राजाराम भगौरे ने बताया कि मृतक को पहले पेटलावद मार्ग स्थित शनि मंदिर के आसपास अक्सर देखा जाता था।

मृतक गेहुआं रंग का है। उसका शरीर दुबला-पतला और चेहरा लंबा है। उसकी बड़ी सफेद दाढ़ी है। वह काले-कथई रंग का कुर्ता और सफेद धोती पहने हुए था। उसकी कलाई पर एक गुदा हुआ निशान भी है।

पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए दो नंबर जारी किए हैं। जो भी व्यक्ति मृतक को पहचानता है या उसके बारे में जानकारी रखता है, वह थाना थांदला के नंबर 88276-92142 या 6264794094 पर संपर्क कर सकता है।



Source link