Last Updated:
Umaria News: उमरिया के एक छात्रावास से दो छात्राएं दीवार फांदकर भागीं, लेकिन पुलिस की तत्परता से पकड़ी गईं. जब उन्होंने भागने की वजह बताई तो…
मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पाली के गर्ल्स हॉस्टल में सनसनीखेज घटना घटी. छात्रावास से दो किशोरियां गायब हो गईं. सुबह करीब छह बजे दोनों छात्राएं हॉस्टल की दीवार फांदकर भागीं. लेकिन, कुछ ही घंटों में सरईपानी के जंगलों में पकड़ी गईं. एक छात्रा बरबसपुर गांव की निवासी है, जबकि दूसरी मढ़वाटोला से संबंध रखती है. दोनों 11वीं और 12वीं क्लास में पढ़ाई कर रही हैं.
प्रारंभिक पूछताछ में छात्राओं ने खुलासा किया कि स्कूल के कुछ शिक्षकों द्वारा मारपीट की घटनाओं से डरकर वे भागीं थीं. पुलिस टीआई राजेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि फिलहाल, दोनों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है, लेकिन काउंसलिंग और गहन जांच जारी है. हालांकि, जिले में यह पहला मामला नहीं है. कुछ महीने पहले जिले के नेताजी सुभाषचंद्र बोस छात्रावास से भी तीन छात्राएं भाग गई थीं. बाद में मैहर में तीनों बरामद की गई थीं.
प्रशासन कड़ाई करे…
वहीं, जिला प्रशासन ने विद्यालय प्रबंधन पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि आवासीय स्कूलों में काउंसलिंग सुविधाओं को मजबूत करने से ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण स्थितियां टाली जा सकती हैं. ग्रामीणों ने मांग की कि शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो, ताकि अन्य छात्र प्रभावित न हों. प्रशासन से कड़ाई की मांग की है.
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें