नरसिंहपुर जिले में वन्य प्राणियों के अवैध शिकार के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। सोमवार को ठेमी थाना क्षेत्र के घुघरी गांव में पुलिस ने दो शिकारियों को हिरण का मांस पकाते हुए पकड़ा।
.
आरोपी कुमेर मलाह और नेतराम उर्फ नित्तू मलाह घुघरी गांव के रहने वाले हैं। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी। एसडीओपी गोटेगांव मनीष त्रिपाठी के निर्देश पर टीम ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा।
आरोपियों के पास से दो भरमार बंदूक, बारूद और बड़ी मात्रा में हिरण का मांस बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपियों पर आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 और वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 50, 51 एवं 9 के तहत केस दर्ज किया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी ठेमी निरीक्षक प्रीति मिश्रा के नेतृत्व में टीम शामिल थी। टीम में उप निरीक्षक देवसिंग पाल, राजेश तिवारी और गोटेगांव थाने से उप निरीक्षक अभिषेक पटेल समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।