झाबुआ जिले के खवासा में नवरात्रि के पहले दिन रोग्यादेवी मित्र मंडल की ओर से विशाल चुनरी यात्रा निकाली गई। यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं और कन्याएं लाल परिधान में शामिल हुईं।
.
यात्रा रोग्या देवी मंदिर से शुरू हुई। ढोल-ढमाकों और बैंड-बाजों के साथ भक्त जय माता दी के जयघोष करते हुए चले। यात्रा हनुमान चौक, निमचौक और पाटीदार मोहल्ले से होते हुए पुनः रोग्यादेवी मंदिर पहुंची। यहीं यात्रा का समापन हुआ।
बामनिया में नवरात्रि का पहला दिन भक्तिमय रहा। चल समारोह के दौरान तेज बारिश हुई।
नवयुवक नवदुर्गा समिति के अध्यक्ष धीरजसिंह देवड़ा ने बताया कि बारिश के बावजूद भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ। युवतियां बरसते पानी में गरबा नृत्य करते हुए माताजी के मंदिर तक पहुंचीं।