बारिश के बीच झाबुआ में निकली चुनरी यात्रा: युवतियां गरबा नृत्य किया, भक्त जय माता दी के जयघोष करते चले – Jhabua News

बारिश के बीच झाबुआ में निकली चुनरी यात्रा:  युवतियां गरबा नृत्य किया, भक्त जय माता दी के जयघोष करते चले – Jhabua News


झाबुआ जिले के खवासा में नवरात्रि के पहले दिन रोग्यादेवी मित्र मंडल की ओर से विशाल चुनरी यात्रा निकाली गई। यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं और कन्याएं लाल परिधान में शामिल हुईं।

.

यात्रा रोग्या देवी मंदिर से शुरू हुई। ढोल-ढमाकों और बैंड-बाजों के साथ भक्त जय माता दी के जयघोष करते हुए चले। यात्रा हनुमान चौक, निमचौक और पाटीदार मोहल्ले से होते हुए पुनः रोग्यादेवी मंदिर पहुंची। यहीं यात्रा का समापन हुआ।

बामनिया में नवरात्रि का पहला दिन भक्तिमय रहा। चल समारोह के दौरान तेज बारिश हुई।

नवयुवक नवदुर्गा समिति के अध्यक्ष धीरजसिंह देवड़ा ने बताया कि बारिश के बावजूद भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ। युवतियां बरसते पानी में गरबा नृत्य करते हुए माताजी के मंदिर तक पहुंचीं।



Source link