बुरहानपुर जिले में सोमवार शाम 7 बजे से झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया। बारिश बुरहानपुर शहर, नेपानगर और डाभियाखेड़ा सहित अन्य क्षेत्रों में जारी है।
.
जिले में इस साल अब तक 29.2 इंच यानी 730.8 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है। पिछले साल इसी अवधि में 31.4 इंच यानी 784.2 मिमी बारिश हुई थी। जिले की सामान्य औसत बारिश 823.6 मिमी है।
क्षेत्रवार बारिश के आंकड़ों के अनुसार, सबसे अधिक बारिश नेपानगर में 991.0 मिमी दर्ज की गई है। पिछले वर्ष यहां 927 मिमी बारिश हुई थी। खकनार में 869.3 मिमी, बुरहानपुर में 592.9 मिमी और धूलकोट में 470.0 मिमी बारिश दर्ज की गई है।