बैतूल जिला कांग्रेस कमेटी ने आम नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए एक नई व्यवस्था लागू की है। इसके तहत जिला कार्यालय में पदाधिकारियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की गई है।
.
जिलाध्यक्ष निलय डागा हर सोमवार दोपहर 3 से 6 बजे तक कार्यालय में उपस्थित रहेंगे। सुबह के सत्र में शहर कांग्रेस अध्यक्ष मोनू बडोनिया मौजूद रहेंगे। जिला संगठन महामंत्री स्पेंसर लाल सोमवार और गुरुवार को सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक उपलब्ध रहेंगे।
मंगलवार को सुबह सेवादल अध्यक्ष अनुराग मिश्रा और कार्यवाहक अध्यक्ष प्रशांत राजपूत रहेंगे। शाम को महिला कांग्रेस की नेता मोनिका निरापुरे और सुशिला तिवारी जनता से मिलेंगी।
बुधवार को जिला उपाध्यक्ष और महामंत्री सुबह का सत्र संभालेंगे। शाम को युवक कांग्रेस के नेता मौजूद रहेंगे। गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ पार्षद सुबह में, जबकि एनएसयूआई, ओबीसी और आदिवासी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शाम को उपस्थित रहेंगे।
शुक्रवार को आईटी सेल और महिला कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुबह में, तथा पूर्व जिलाध्यक्ष और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेता शाम को जनता से मिलेंगे। शनिवार को चुनाव आयोग प्रभारी सुबह में और किसान कांग्रेस व समाज कल्याण विभाग के अध्यक्ष शाम को उपस्थित रहेंगे।