भारत की पाकिस्तान पर धमाकेदार जीत से प्वाइंट्स टेबल मे उथल पुथल

भारत की पाकिस्तान पर धमाकेदार जीत से प्वाइंट्स टेबल मे उथल पुथल


Last Updated:

Asia Cup 2025 Super-4 Points Table: भारत ने दुबई में एशिया कप 2025 सुपर 4 में पाकिस्तान को अभिषेक शर्मा की 74 रन की पारी से छह विकेट से हराया, इस जीत के साथ भारत प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचा. अगला मैच बांग्लादेश से होगा.

भारत ने पाकिस्तान को पीटकर एशिया कप सुपर 4 अंक तालिका में बनाई टॉप पर जगह
नई दिल्ली. भारत ने एशिया कप 2025 के सुपर 4 की शुरुआत शानदार तरीके से की. रविवार को दुबई में पाकिस्तान को अभिषेक शर्मा की धमाकेदार पारी के दम पर छह विकेट से हराया. 172 रन का पीछा करते हुए भारत ने अभिषेक शर्मा के 74 और शुभमन गिल के 47 रन की बदौलत सात रहते जीत हासिल की. इस जीत के साथ भारत ने बांग्लादेश के बाद सुपर 4 में पहली जीत दर्ज की और प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर कब्जा कर लिया.

पाकिस्तान की टीम को भारत ने महज 18.5 ओवर में रौंदते हुए ना सिर्फ जीत हासिल की बल्कि अपने नेट रन रेट को भी बाकी टीमों से बेहतर कर लिया. इस जीत के साथ भारत तूफानी नेट रन रेट के कारण सुपर 4 प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया. बांग्लादेश जिसने पिछले दिन श्रीलंका को हराकर 2 अंक हासिल किए हैं लेकिन वो भारत से पीछे है. दोनों टीमों के पास 2-2 अंक हैं. श्रीलंका और पाकिस्तान अभी तक अपना खाता नहीं खोल पाए हैं और तीसरे और चौथे स्थान पर हैं.

प्वाइंट्स टेबल का क्या है हाल

रैंक टीम मैच जीत हार टाई अंक नेट रन रेट
1 भारत 1 1 0 0 2 +0.689
2 बांग्लादेश 1 1 0 0 2 +0.121
3 श्रीलंका 1 0 1 0 0 -0.121
4 पाकिस्तान 1 0 1 0 0 -0.689
भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप सुपर 4 प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर कब्जा जमाया है. टीम ने 2 अंक हासिल किए और 0.689 की नेट रन रेट के साथ बांग्लादेश को पीछे छोड़ दिया. श्रीलंका को सुपर 4 के पहले मैच में बांग्लादेश ने हराकर 2 अंक हासिल किए थे. उसका नेट रन रेट 0.121 का है और इस वक्त टीम दूसरे नंबर पर है.  श्रीलंका की टीम -0.121 नेट रन रेट के साथ तीसरे नंबर पर है और पाकिस्तान -0.689 नेट रन रेट के साथ सबसे नीचे चौथे नंबर पर है.

मैच की बात करें तो अभिषेक शर्मा ने शानदार अर्धशतक लगाया और शुभमन गिल के साथ शतकीय साझेदारी की. भारत ने एशिया कप में पाकिस्तान पर लगातार दूसरी धमाकेदार जीत दर्ज की. 172 रन का पीछा करते हुए, अभिषेक ने 39 गेंदों में 74 रन बनाए और गिल (47) के साथ 105 रन की ओपनिंग साझेदारी की, जिससे भारत ने 18.5 ओवर में 174/4 रन बनाए.

भारत का अगला मुकाबला कब ?

भारत का अगला मुकाबला 24 सितंबर को बांग्लादेश और फिर 26 सितंबर को श्रीलंका से दुबई में होगा. सुपर 4 चरण की टॉप दो टीमें फाइनल खेलेंगी.

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

भारत की पाकिस्तान पर धमाकेदार जीत से प्वाइंट्स टेबल मे उथल पुथल



Source link