विदिशा में हार्डवेयर दुकान पर चोरी: 41 हजार नकद और सामान ले गए बदमाश; सीसीटीवी भी तोड़ा – Vidisha News

विदिशा में हार्डवेयर दुकान पर चोरी:  41 हजार नकद और सामान ले गए बदमाश; सीसीटीवी भी तोड़ा – Vidisha News


विदिशा के पितलमील चौराहे से सागर जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित जनता हार्डवेयर दुकान में रविवार रात चोरी हो गई। चोरों ने रात में दुकान के दो ताले तोड़कर दराज में रखे 41 हजार रुपए नकद और अन्य सामान चुरा लिया।

.

चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया। वे कैमरे और टूटे ताले को दुकान के बगल की गली में फेंक गए। सुबह मोहल्ले के लोगों ने दुकान का शटर खुला देखकर मालिक को सूचना दी।

दुकान मालिक ने बताया कि उनका होलसेल का कारोबार है। कई बेल्डिंग कार्य करने वाले व्यापारी उनसे सामान खरीदते हैं। दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा था। लेकिन शॉर्ट सर्किट की आशंका से रात को मेन स्विच बंद कर दिया था। इस कारण कैमरे में कोई रिकॉर्डिंग नहीं हुई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। डॉग स्क्वॉड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने सबूत जुटाए। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

मोहल्ले के लोगों में इस घटना को लेकर नाराजगी है। उनका कहना है कि शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। मुख्य मार्ग पर हुई इस वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।



Source link