छिंदवाड़ा जिले में वोट चोरी के आरोपों को लेकर रविवार को युवक कांग्रेस ने उग्र प्रदर्शन किया। शहर के फव्वारा चौक पर बिना अनुमति किए गए पुतला दहन के दौरान आग भड़क गई, जिसमें तीन पुलिसकर्मी झुलस गए। घटना के बाद पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए युवक कांग्रेस
.
युवक कांग्रेस ने जिले के कई स्थानों पर पुतला दहन कर विरोध जताया। प्रदर्शन के लिए प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली गई थी। अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या बाकी थानों में भी ऐसे ही प्रकरण दर्ज होंगे।
ज्वलनशील पदार्थ का इस्तेमाल
कोतवाली थाना प्रभारी आशीष धुर्वे ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान पुतला जलाने में पेट्रोल जैसे ज्वलनशील पदार्थ का उपयोग किया गया। आग अचानक भड़क गई और ड्यूटी पर तैनात एसआई समेत दो आरक्षक झुलस गए। घटना में शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इन पर दर्ज हुआ मामला पुलिस ने युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष गोलू पटेल के अलावा एकलव्य आहाके, उमेश चौहान, अर्पित तिवारी, अभिषेक गुप्ता, बबला पटेल, अनिमेश मालवी, गौरव पराते, नावेद खान, अभी मेहरा, पूर्णिमा वर्मा, हंशा दहाड़े, कार्तिक चौधरी, सरला सिसोदिया, सरिता कनोजिया, शक्ति डोले, मोहित रघुवंशी और सतीश राय को आरोपी बनाया है।
सांसद पहुंचे अस्पताल
घटना की जानकारी मिलते ही सांसद विवेक ‘बंटी’ साहू जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने झुलसे पुलिसकर्मियों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और डॉक्टरों से इलाज की जानकारी ली।