Last Updated:
एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को लगातार दूसरी बार हराया. अभिषेक शर्मा ने 39 गेंद पर 74 रन बनाए और 172 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 18.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल किया. हरी साड़ी वाली महिला फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
रविवार को एशिया कप के सुपर 4 में एक तरफ मैदान पर भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान की टीम का हुलिया बिगाड़ रहे थे तो दूसरी तरफ हरी साड़ी में महिला जोर जोर से नारे लगा रही थी. भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. टीम इंडिया को सपोर्ट करने पहुंची इस महिला ने हरी साड़ी पहन रखी थी. उन्होंने हाथ में जो चूड़ी डाली थी वो भी तिरंगे के रंग की थी.
View this post on Instagram