साड़ी वाली भाभी ने तो पाकिस्तान के जले पर लाल मिर्च रगड़ दिया

साड़ी वाली भाभी ने तो पाकिस्तान के जले पर लाल मिर्च रगड़ दिया


Last Updated:

एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को लगातार दूसरी बार हराया. अभिषेक शर्मा ने 39 गेंद पर 74 रन बनाए और 172 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 18.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल किया. हरी साड़ी वाली महिला फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.

भारत -पाकिस्तान एशिया कप सुपर 4 मैच के दौरान हरी साड़ी में आई महिला ने जमाया रंग
नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के दूसरे मुकाबले का इंतजार हर किसी को था. टीम इंडिया ने लीग मुकाबले में पड़ोसी को बुरी तरह से पीटने के बाद एक बार फिर से धो डाला. सुपर 4 में खेले गए मैच में रविवार को भारत के सामने पाकिस्तान की टीम ने 5 विकेट पर 171 रन बनाए थे. अभिषेक शर्मा ने महज 39 गेंद पर 74 रन की पारी खेल डाली. भारत ने 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल किया. मैच के दौरान जितने अभिषेक शर्मा के छक्के चर्चा में रहे उतनी ही सुर्खियां हरी साड़ी में मैच देखने पहुंची महिला फैन ने बटोरी.

रविवार को एशिया कप के सुपर 4 में एक तरफ मैदान पर भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान की टीम का हुलिया बिगाड़ रहे थे तो दूसरी तरफ हरी साड़ी में महिला जोर जोर से नारे लगा रही थी. भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. टीम इंडिया को सपोर्ट करने पहुंची इस महिला ने हरी साड़ी पहन रखी थी. उन्होंने हाथ में जो चूड़ी डाली थी वो भी तिरंगे के रंग की थी.

View this post on Instagram





Source link