हरदा के ग्राम चारुवा में कल (मंगलवार) एक विशेष पहल की शुरुआत होने वाली है। इस दौरान 1800 फलदार पौधों का रोपण किया जाएगा। यह कार्यक्रम समर्थ दादा गुरु की 1800 दिनों की निराहार साधना पूरी होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है।
.
पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया कि 23 सितंबर को चारुवा में 1800 देव वृक्ष मूर्तियों की स्थापना की जाएगी। इसी दिन मेरा गांव मेरा तीर्थ अभियान का भी शुभारंभ होगा।
इस अभियान के तहत आगामी तीन महीनों में जिले के सभी गांवों में विशेष गतिविधियां संचालित की जाएंगी। इनमें सामाजिक समरसता, स्वच्छता और नशामुक्ति जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल हैं। कार्यक्रम में प्रदेश के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।