Agriculture tips: फसलों की कटाई के तुरंत बाद करें ये काम, रबी में होगा बंपर उत्पादन, जानें

Agriculture tips: फसलों की कटाई के तुरंत बाद करें ये काम, रबी में होगा बंपर उत्पादन, जानें


Last Updated:

Agriculture tips: खरीफ फसलों की कटाई के बाद ऐसा करें कि रबी सीजन में बंपर उत्‍पादन हो, इसके लिए जानकारी से बड़ा फायदा होगा. अक्टूबर के पहले सप्ताह से जिले में रबी की बुआई शुरू हो जाएगी.

दीपक पांडेय
खरगोन.
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में खरीफ सीजन की मुख्य फसल कपास और सोयाबीन की कटाई शुरू हो चुकी है. जिन किसानों के खेत खाली हो गए हैं, वे अब रबी सीजन की तैयारी में जुट रहे हैं. अक्टूबर के पहले सप्ताह से जिले में रबी की बुआई शुरू हो जाएगी. इस दौरान लगभग 3 लाख 70 हजार हेक्टेयर रकबे में गेहूं, चना, मक्का सहित अन्य फसलों की खेती की जाएगी. कृषि विभाग ने इस साल भी पिछले साल जितनी ही बुआई का लक्ष्य रखा है.

गौरतलब है कि पिछले वर्ष जिले में 1.67 लाख हेक्टेयर में गेहूं, 1.55 लाख हेक्टेयर में चना और 45 हजार हेक्टेयर में मक्का बोया गया था. वहीं, विशेषज्ञों का कहना है कि जिले में अक्टूबर के पहले सप्ताह से चना और तीसरे सप्ताह से गेहूं की बुआई शुरू हो जाती है. ऐसे में खरीफ कटाई के बाद किसानों को रबी फसलों की बुआई से पहले खाली खेतों में कुछ जरूरी काम करना चाहिए, जिससे अगली फसल में बेहतर उत्पादन लिया जा सके.

बुआई से पहले मिट्टी परीक्षण जरूरी
खरगोन के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. राजीव सिंह के बताते है कि, जिन किसानों ने पिछले 1-2 वर्षों में मिट्टी की जांच नहीं कराई है, उन्हें पहले यह काम करना चाहिए. खेत से मिट्टी का नमूना लेकर नजदीकी प्रयोगशाला में जांच करवाने से यह पता चल सकेगा कि जमीन में कौन से पोषक तत्व कम हैं और कितनी मात्रा में उर्वरक डालना चाहिए. इससे फसलों की पैदावार बेहतर होगी और उर्वरक का दुरुपयोग भी नहीं होगा.

मिट्टी का नमूना लेने का सही तरीका
वैज्ञानिकों के अनुसार एक खेत से पांच अलग-अलग जगह से 6 इंच गहराई तक मिट्टी निकालें. फावड़े से टी-आकार का गड्ढा करें और किनारों से मिट्टी लेकर उन्हें मिलाएं. फिर उसमें से करीब 250 ग्राम नमूना तैयार कर थैली में पैक करें. थैली पर किसान का नाम, खेत का नाम, खसरा नंबर, पिछली फसल और अगली फसल की जानकारी जरूर लिखें.

खेतों में गोबर खाद का छिड़काव करें
वैज्ञानिक डॉ. सिंह के मुताबिक, मिट्टी परीक्षण के साथ खेतों में गोबर की खाद डालना बेहद फायदेमंद है. इसके लिए प्रति एकड़ 20 से 30 क्विंटल गोबर खाद डालें और फिर कल्टीवेटर से खेत की जुताई करें. इससे मिट्टी की गुणवत्ता सुधरेगी और रबी की फसल को भरपूर पोषक तत्व मिलेंगे.

Sumit verma

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

फसलों की कटाई के तुरंत बाद करें ये काम, रबी में होगा बंपर उत्पादन, जानें



Source link