MP News Live 22 September: GST पर बड़ा खुलासा! भोपाल की सड़कों पर उतरे मुख्यमंत्री मोहन यादव

MP News Live 22 September: GST पर बड़ा खुलासा! भोपाल की सड़कों पर उतरे मुख्यमंत्री मोहन यादव


Live now

Last Updated:

MP News Live: मध्यप्रदेश के हर कोने से ताजा खबरों के लिए News18 से जुड़े रहें. यहां आपको राजनीतिक हलचल, क्राइम, प्राकृतिक आपदाएं, स्थानीय विकास तक हर क्षेत्र की बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी खबरें मिलेंगी.

MP LIVE: राजधानी में आज का माहौल कुछ खास होने वाला है. प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खुद GST से जुड़े बदलावों के फायदे बताने जनता के बीच उतरेंगे. यह कोई औपचारिक मीटिंग नहीं, बल्कि सीएम का सीधा जनता से संवाद होगा, जिसमें वे ग्राहकों और व्यापारियों दोनों की राय भी जानेंगे.

कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 2:30 बजे भवानी मंदिर से होगी. मुख्यमंत्री यहां कर्फ्यू वाली माता के दर्शन करेंगे और फिर 2:40 बजे इलाके में पैदल भ्रमण करेंगे. इस दौरान वे दुकानों पर रुककर ग्राहकों से पूछेंगे कि GST बदलाव से उन्हें क्या फर्क पड़ा. साथ ही व्यापारियों से चर्चा कर उन्हें GST Resolution की कॉपी भी सौंपेंगे. मुख्यमंत्री का यह कदम खास है क्योंकि आमतौर पर ऐसी नीतियों पर चर्चा बंद हॉल में होती है, लेकिन इस बार सीएम ने सड़क पर उतरकर लोगों से सीधे बात करने का फैसला किया है.

इसके बाद दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री मोतीलाल मन्नूलाल धर्मशाला पहुंचेंगे. यहां करीब 250 से 300 व्यापारिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से उनका संवाद होगा. माना जा रहा है कि इस मुलाकात में न सिर्फ GST की नई व्यवस्था पर चर्चा होगी, बल्कि व्यापारी अपने सुझाव और समस्याएं भी मुख्यमंत्री के सामने रख पाएंगे.

प्रदेश सरकार हाल ही में GST में किए गए बदलावों को एक बड़ा सुधार मान रही है. सीएम का कहना है कि इससे कारोबारियों को राहत मिलेगी, टैक्स प्रक्रिया आसान होगी और व्यापारिक माहौल बेहतर बनेगा. खास बात यह है कि छोटे व्यापारियों को लंबे समय से जो परेशानियां थीं, उन्हें दूर करने की दिशा में यह कदम अहम माना जा रहा है.

कार्यक्रम का समापन दोपहर 3:15 बजे होगा. लेकिन इस छोटे से समय में मुख्यमंत्री का पूरा शेड्यूल काफी व्यस्त और खास रहेगा. एक तरफ धार्मिक आस्था के साथ मंदिर दर्शन और पैदल भ्रमण, दूसरी तरफ व्यापारिक समुदाय से सीधा संवाद दोनों ही वजह से राजधानी के लोग इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित हैं.

September 22, 2025 07:01 IST

आज से लागू होंगी जीएसटी की नई स्लैब दर

आज से जीएसटी की नई स्लैब दरें लागू होंगी. अब जीएसटी की दरें 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत के दो स्लैब में लागू की जाएंगी. इन नई दरों से आम आदमी को जीएसटी में बड़ी राहत मिलेगी. केंद्र सरकार ने जीएसटी स्लैब को कम करने का निर्णय लिया है, जिससे उपभोक्ताओं और व्यापारियों को फायदा होगा.

homemadhya-pradesh

MP LIVE: GST पर बड़ा खुलासा! भोपाल की सड़कों पर उतरे मुख्यमंत्री मोहन यादव



Source link