Navratri Vrat Niyam: पहली बार रख रहे हैं व्रत? भूल से भी न करें ये गलतियां, वरना माता हो जाएंगी नाराज

Navratri Vrat Niyam: पहली बार रख रहे हैं व्रत? भूल से भी न करें ये गलतियां, वरना माता हो जाएंगी नाराज


Navratri Vrat Mein Kya Khaye. हिन्दू धर्म में नवरात्रि पर्व का विशेष महत्व है. नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के 9 रूपों की विधि-विधान के साथ पूजा की जाती है. नवरात्रि के दिनों में भगवती मां दुर्गा पूरे नौ दिन तक धरती पर आकर अपने भक्तों को आशीर्वाद देती हैं. इस दौरान कई भक्त माता को प्रसन्न करने के लिए तप, जप, हवन व व्रत रखते है. उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज के अनुसार अगर कोई भक्त पहली बार नवरात्रि का व्रत रखने जा रहा है, तो उसे कुछ नियम का पालन करना बेहद जरूरी है. वरना इसका पूरा फल नहीं मिलता है.

दरअसल नवरात्रि व्रत में जाने-अनजाने में की गईं गलतियां मां दुर्गा को नाराज भी कर सकती हैं और व्रत को खंडित भी कर सकती हैं. ये गलतियां करने से व्रत का पूरा फल भी नहीं मिलता है. जानिए नवरात्रि के उपवास में किन बातों का ध्‍यान रखना जरूरी है.

पहली बार रख रहे हैं व्रत तो जान लें नियम 
यह बड़ा ही पवित्र व्रत है, इसलिए अपना तन और मन साफ रखें. गुस्‍सा, नकारात्‍मक विचारों से दूर रहें. ना किसी की बुराई करें और ना झूठ बोलें.

नवरात्रि व्रत में अनाज खाना वर्जित है. नवरात्रि उपवास में दूध, दही, फल, आलू, साबूदाना, सिंघाड़ा, कुट्टू के आटे जैसी फलाहारी चीजों का ही सेवन करें.

-यदि एक समय भोजन करके व्रत कर रहे हैं तो बीच में फलाहार लेने से बचना चाहिए. साथ ही भोजन पूरी तरह सात्विक हो, इसका विशेष ध्‍यान रखें.

नवरात्रि व्रत रख रहे हैं तो पलंग पर सोने से बचें. इस दौरान सादगी से रहें. साथ ही यदि कोई बीमारी है या व्रत टूटने का खतरा है तो व्रत ना रखें. नियमपूर्वक सच्‍चे मन से मां दुर्गा की पूजा करें.

यदि नमक ले रहे हैं तो सेंधा नमक ही लें. अखंड ज्‍योति जलाई है तो घर को खाली ना छोड़ें. ऐसी व्‍यवस्‍था करें कि अखंड ज्‍योति का तेल-घी खत्‍म ना हो.

-नवरात्रि व्रत में ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए. नवरात्रि व्रत का समापन कुछ लोग अष्‍टमी को करते हैं तो कुछ लोग नवमी को करते हैं. जब भी नवरात्रि व्रत खोलना हो उसके पहले हवन और कन्‍या पूजन जरूर करें. बिना इसके व्रत का फल नहीं मिलता है.



Source link