दरअसल नवरात्रि व्रत में जाने-अनजाने में की गईं गलतियां मां दुर्गा को नाराज भी कर सकती हैं और व्रत को खंडित भी कर सकती हैं. ये गलतियां करने से व्रत का पूरा फल भी नहीं मिलता है. जानिए नवरात्रि के उपवास में किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है.
यह बड़ा ही पवित्र व्रत है, इसलिए अपना तन और मन साफ रखें. गुस्सा, नकारात्मक विचारों से दूर रहें. ना किसी की बुराई करें और ना झूठ बोलें.
नवरात्रि व्रत में अनाज खाना वर्जित है. नवरात्रि उपवास में दूध, दही, फल, आलू, साबूदाना, सिंघाड़ा, कुट्टू के आटे जैसी फलाहारी चीजों का ही सेवन करें.
नवरात्रि व्रत रख रहे हैं तो पलंग पर सोने से बचें. इस दौरान सादगी से रहें. साथ ही यदि कोई बीमारी है या व्रत टूटने का खतरा है तो व्रत ना रखें. नियमपूर्वक सच्चे मन से मां दुर्गा की पूजा करें.
-नवरात्रि व्रत में ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए. नवरात्रि व्रत का समापन कुछ लोग अष्टमी को करते हैं तो कुछ लोग नवमी को करते हैं. जब भी नवरात्रि व्रत खोलना हो उसके पहले हवन और कन्या पूजन जरूर करें. बिना इसके व्रत का फल नहीं मिलता है.