Last Updated:
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के पास सबकुछ है. फिर क्यों भरी जवानी में अचानक वह आध्यात्मिक यात्रा पर निकले? हाल ही में इस मामले पर जया किशोरी ने बात की है.
नई दिल्ली. क्रिकेट के मैदान विराट कोहली ने और फिल्मी पर्दे पर अनुष्का शर्मा ने लोगों को हमेशा लुभाया है. दोनों अपने-अपने फील्ड में माहिर हैं. लेकिन अपने काम के साथ दोनों अपनी आध्यात्मिक यात्रा को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. भारत के इस पावर कपल ने सफलता के शिखर पर पहुंचने के बाद भी आत्मिक शांति की तलाश में धार्मिक और आध्यात्मिक स्थलों की ओर रुख किया है. ऋषिकेश के स्वामी दयानंद आश्रम, नीम करौली बाबा के आश्रम में दर्शन से लेकर वृंदावन में प्रेमानंद महाराज से ज्ञान लेने तक उनकी कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए, जिस पर खूब सुर्खियां भी बनीं. अब इस कपल के आध्यात्मिक यात्रा पर मोटिवेशनल और स्पिरिचुअल स्पीकर जया किशोरी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

छोटी ही उम्र से अपने भजनों से ध्यान खींचने वालीं मोटिवेशनल और स्पिरिचुअल स्पीकर जया किशोरी ने ने हाल ही में एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और उनके पति नामी क्रिकेटर विराट कोहली की आध्यात्मिक यात्रा पर बात की. फोटो साभार-@iamjayakishori/Instagram

इंस्टेंट बॉलीवुड जया किशोरी ने कहा- ‘एक सफल इंसान वही है, जो आध्यात्मिक मार्ग पर चलता है.तभी वह अपने जीवन, परिवार और सफलता में शांति ला सकता है. विराट और अनुष्का के पास पहले से सबकुछ है. काम, पैसा, घर…लेकिन शांति की तलाश ने उन्हें अध्यात्म की ओर खींचा. अब उनके पास सबकुछ है और साथ ही शांति भी.’ फोटो साभार-@iamjayakishori/Instagram

जया किशोरी ने यह भी समझाया कि लोग अक्सर मान लेते हैं कि सेलिब्रिटीज की जिंदगी बिल्कुल परफेक्ट होती है, लेकिन हकीकत में उन्हें भी भावनात्मक उतार-चढ़ाव से गुजरना पड़ता है. फोटो साभार-@iamjayakishori/Instagram

उन्होंने कहा, ‘कभी वे भावनात्मक रूप से अस्थिर महसूस करते हैं तो भगवान के करीब जाने की कोशिश करते हैं. कभी खेल में बहुत अच्छा प्रदर्शन होता है, कभी नहीं. इसलिए मत सोचिए कि उनकी जिंदगी परफेक्ट है. वे दुनिया को दिखा रहे हैं कि भौतिक सफलता के बावजूद शांति के लिए अध्यात्म जरूरी है. यह दुनिया के लिए बड़ा सबक है.’ फोटो साभार-@iamjayakishori/Instagram

जया किशोरी ने विराट-अनुष्का के जीवन में संतुलन की भी सराहना की. उन्होंने न घर छोड़ा, न काम, न परिवार. सब कुछ संतुलन में रखा और यह संतुलन अध्यात्म से ही आता है. यही संपूर्ण जीवन है.’ फाइल फोटो.

मई 2025 में विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया था. टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, विराट कोहली और अनुष्का ने सार्वजनिक जीवन से हटकर अपने परिवार और आध्यात्मिक कल्याण को प्राथमिकता दी है. फाइल फोटो.

इसके बाद से विराट और अनुष्का ने पब्लिक अपीयरेंस से दूरी बनाकर परिवार और आध्यात्मिक जीवन को प्राथमिकता दी है. फिलहाल यह कपल अपने बच्चों वामिका और अकाय के साथ लंदन में समय बिता रहा है. फाइल फोटो.