अर्जुन तेंदुलकर ने किया समित द्रविड़ को आउट, कैसे छाए सचिन के साहबजादे?

अर्जुन तेंदुलकर ने किया समित द्रविड़ को आउट, कैसे छाए सचिन के साहबजादे?


Last Updated:

Arjun Tendulkar vs Samit Dravid: अर्जुन तेंदुलकर और समित द्रविड़ के बीच यह मुकाबला न केवल फैंस के लिए एक शानदार अनुभव था, बल्कि भारत के क्रिकेट भविष्य की एक झलक भी थी.

समित द्रविड़ vs अर्जन तेंदुलकर
नई दिल्ली: जिन दो महान खिलाड़ियों ने कई साल तक भारत को अनगिनत मैच जिताए. अब उनके बेटे मैदान पर आमने-सामने है और एक ने दूसरे को आउट भी कर दिया. ये कहानी है सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ की.

अर्जुन और समित दोनों ही भारतीय क्रिकेट टीम में अपना करियर बनाने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं. इसी कड़ी में कर्नाटक के अलूर में जारी एक लोकल टूर्नामेंट में दोनों जूनियर स्टार आमने-सामने आए, जहां समित द्रविड़ को अर्जुन तेंदुलकर ने आउट कर दिया. समित केएससीए सेक्रेटरी इलेवन के लिए खेल रहे थे.

अर्जुन तेंदुलकर जहां 25 साल के हो चुके हैं तो समित द्रविड़ अभी 19 साल के ही हैं. लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर अर्जुन अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देख चुके हैं तो समित द्रविड़ अपने पिता की तरह मजबूत बल्लेबाज बनना चाहते हैं. अभी उनके करियर की शुरुआत है.

इस टूर्नामेंट में कर्नाटक के कुछ टॉप घरेलू टैलेंटेड प्लेयर्स ने हिस्सा लिया. जिनमें हाल ही में इंग्लैंड का दौरा करने वाले खिलाड़ी जैसे करुण नायर और प्रसिद्ध कृष्णा सरीखे नाम थे. इस टूर्नामेंट को 2025-26 रणजी ट्रॉफी सीजन के लिए प्रैक्टिस की तरह देखा जा रहा है, जिससे प्लेयर्स की फॉर्म और फिटनेस का आकलन भी होगा.

अर्जुन तेंदुलकर घरेलू क्रिकेट में मुंबई को छोड़कर अब गोवा की ओर से खेलने लगे हैं. वह इंडियन प्रीमियर लीग के लिए पिछले कई सीजन से मुंबई इंडियंस कैंप का हिस्सा हैं. रणजी ट्रॉफी सीजन के शुरू होने के साथ इस टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन पर कड़ी नजर रखी जाएगी क्योंकि चयनकर्ता और कोच ऐसे खिलाड़ियों की तलाश में हैं जो घरेलू क्रिकेट के उच्च स्तर पर प्रभाव डाल सकें.

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

अर्जुन तेंदुलकर ने किया समित द्रविड़ को आउट, कैसे छाए सचिन के साहबजादे?



Source link