आज युवराज सिंह की पेशी, ED का ताबड़तोड़ एक्शन जारी, क्रिकेट वर्ल्ड में हड़कंप

आज युवराज सिंह की पेशी, ED का ताबड़तोड़ एक्शन जारी, क्रिकेट वर्ल्ड में हड़कंप


Last Updated:

सुरेश रैना, शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा के बाद अब मंगलवार 23 सितंबर को क्रिकेटर युवराज सिंह और 24 सितंबर को फिल्म अभिनेता सोनू सूद से ईडी करेगी पूछताछ.

युवराज सिंह
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के सुपर क्रिकेटर रहें युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और चर्चित फिल्म अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) को केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के द्वारा पूछताछ का समन भेजा गया है और युवराज सिंह को पूछताछ के लिए दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय में बुलाया गया है.

सूत्र के मुताबिक एक कथित तौर पर अवैध सट्टेबाजी एप्प से जुड़े मामले में हुई मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में जांच एजेंसी युवराज सिंह से पूछताछ करना चाहती है. लिहाजा इसी बात की गंभीरता को देखते हुए क्रिकेटर युवराज सिंह को पूछताछ का समन भेजा गया था.

ईडी द्वारा भेजे गए समन के मुताबिक पूछताछ के लिए युवराज सिंह को दिल्ली स्थित ईडी के मुख्यालय में 23 सितंबर को बुलाया गया है और फिल्म अभिनेता सोनू सूद को पूछताछ के लिए 24 सितंबर को बुलाया गया है.

सोमवार को इसी मामले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा से आठ घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की गई और उनका बयान दर्ज किया. अधिकारियों ने बताया कि उथप्पा (39) सुबह करीब 11 बजे एजेंसी के कार्यालय पहुंचे और शाम साढ़े सात बजे वहां से बाहर निकले.

उन्होंने बताया कि क्रिकेटर से पूछताछ की गई और मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज किया गया.

इससे पहले, एजेंसी इस मामले में क्रिकेटर सुरेश रैना, शिखर धवन, अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की पूर्व सांसद मिमि चक्रवर्ती और बंगाली अभिनेता अंकुश हाजरा से पूछताछ कर चुकी है.

अब जांच एजेंसी ईडी पूछताछ के दौरान ये जानना चाहेगी कि क्या युवराज सिंह और सोनू सूद को इस अवैध सट्टेबाजी एप्प के माध्यम से कोई पैसा मिला था या नहीं? क्या इस सट्टेबाजी एप्प के जुड़े लोगों, आरोपियों के द्वारा उनको संपर्क किया गया था या नहीं? इसका मतलब साफ है कि जांच एजेंसी के पास जो सबूत हैं और जो इनपुट्स हैं उनको और बेहतर तरीके से खंगालने के लिए पहले युवराज सिंह से पूछताछ की जाएगी उसके बाद विस्तार से आगे इस मामले में तफ्तीश का दायरा आगे बढ़ाया जाएगा.

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

आज युवराज सिंह की पेशी, ED का ताबड़तोड़ एक्शन जारी, क्रिकेट वर्ल्ड में हड़कंप



Source link