बालाघाट जिले की मॉयल क्षेत्र स्थित उकवा पंचायत में सरपंच अनुसुईया क्षत्रिय के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव बहुमत से पारित हो गया। मंगलवार को हुई वोटिंग में 20 सदस्यीय पंचायत में से 18 पंचों ने सरपंच के विरुद्ध मतदान किया।
.
निर्वाचन अधिकारी श्रीकृष्णा नायक की मौजूदगी में कराई गई वोटिंग में सरपंच और दो पंच अनुपस्थित रहे। उपसरपंच शिवशंकर तिवारी सहित 18 पंचों ने 15 दिन पहले एसडीएम को अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन सौंपा था।
विकास कार्य न होने से पंचों ने किया विरोध
उपसरपंच तिवारी ने आरोप लगाया कि सरपंच के कार्यकाल में पंचायत के विकास कार्य ठप पड़ गए थे। उन्होंने कहा कि सरपंच के चाचा के हस्तक्षेप से पंचायत का कामकाज प्रभावित हो रहा था।
पंचायत की महिला पंच रामबती उईके ने बताया कि विकास कार्यों में रुकावट और कामकाज में हस्तक्षेप से वे परेशान थे। इस कारण उन्हें अविश्वास प्रस्ताव लाना पड़ा।
उकवा पंचायत के प्रभारी सचिव योगेश हिर्वाने ने बताया कि जल्द ही कार्यवाहक सरपंच के लिए सम्मेलन बुलाया जाएगा। इसके बाद नए सरपंच के लिए चुनाव कराए जाएंगे।
दैनिक भास्कर ने सरपंच अनुसुईया क्षत्रिय से संपर्क किया तो उन्होंने इस मामले में कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया।
सूत्रों के अनुसार सरपंच कांग्रेस समर्थित थीं, जबकि उपसरपंच भाजपा समर्थित माने जाते हैं।