ऋषभ पंत वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर, नहीं मिलेगी टीम में जगह

ऋषभ पंत वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर, नहीं मिलेगी टीम में जगह


Last Updated:

Rishabh Pant Out: ऋषभ पंत चोट के कारण वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से बाहर हैं, ध्रुव जुरेल विकेटकीपर होंगे. अजीत अगरकर चयन समिति 15 खिलाड़ियों का चयन करेगी. भारत WTC में तीसरे स्थान पर है.

ऋषभ पंत वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से बाहर
नई दिल्ली. भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. इंग्लैंड में खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान उनको चोट लगी थी और अब इसकी वजह से वो 2 अक्टूबर से अहमदाबाद में शुरू हो रही सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान 24 सितंबर को किए जाने की खबर है. चयनकर्ता चोटिल विकेटकीपर जल्दी में वापसी करें, उनको फिटनेस हासिल करने के लिए पूरा वक्त दिया जाएगा.

ESPNcricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति 15 खिलाड़ियों का चयन करेगी. ऋषभ पंत इस साल इंग्लैंड में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में भारत के उप-कप्तान थे. मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट के दौरान अपने बाएं पैर में फ्रैक्चर का शिकार हो गए थे. जबकि वह पहली पारी में बल्लेबाजी करने के लिए लंगड़ाते हुए आए थे, उन्हें ओवल में अंतिम टेस्ट के लिए एन जगदीशन द्वारा टीम में बदल दिया गया था. पंत वर्तमान में बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में हैं.

जानकारी के मुताबिक पंत ताकत और कंडीशनिंग का प्रैक्टिस कर रहे हैं और बीसीसीआई की मेडिकल टीम से आगे के अपडेट का इंतजार कर रहे हैं. यह देखना है कि वह बल्लेबाजी और कीपिंग फिर से शुरू कर सकते हैं. उनके वापसी के लिए कोई निश्चित समय सीमा नहीं है. भारत वेस्टइंडीज सीरीज के बाद 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में एक व्हाइट-बॉल सीरीज खेलेगा.

पंत की अनुपस्थिति में ध्रुव जुरेल वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान भारत के विकेटकीपर होने की उम्मीद है. जुरेल, जो वर्तमान में लखनऊ में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेल रहे हैं, ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के अंतिम दो टेस्ट में विकेटकीपिंग की थी. जगदीशन ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहले मैच में ओपनिंग की थी और जुरेल के साथ कीपिंग की जिम्मेदारी साझा की थी, बैक-अप हो सकते हैं यदि चयनकर्ता वेस्टइंडीज सीरीज के लिए दूसरे स्पेशलिस्ट विकेटकीपर का चयन करते हैं.

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

ऋषभ पंत वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर, नहीं मिलेगी टीम में जगह



Source link