एमपी में गाय की सबसे ज्यादा दुर्दशा: धार पहुंचे कम्प्यूटर बाबा, बोले- CM को गोवंश पर बात करने की फुर्सत नहीं; न्याय यात्रा की निकालेंगे – Dhar News

एमपी में गाय की सबसे ज्यादा दुर्दशा:  धार पहुंचे कम्प्यूटर बाबा, बोले- CM को गोवंश पर बात करने की फुर्सत नहीं; न्याय यात्रा की निकालेंगे – Dhar News



प्रसिद्ध संत कम्प्यूटर बाबा ने गौ माता की दुर्दशा को लेकर न्याय यात्रा की घोषणा की है। यात्रा 7 अक्टूबर को होशंगाबाद से प्रारंभ होगी। इसकी तैयारियों के सिलसिले में कम्प्यूटर बाबा मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर धार पहुंचे।

.

धार में उन्होंने त्रिमूर्ति चौराहे पर स्थित बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। स्थानीय लोगों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया। यात्रा का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में गोवंश की सुरक्षा और संरक्षण को लेकर जागरूकता फैलाना है।

कंप्यूटर बाबा ने मध्य प्रदेश में गौ माता की स्थिति को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि दो से तीन बार पत्र लिखकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से इस गंभीर विषय पर चर्चा करना चाहा। लेकिन उन्हें गौ माता के लिए समय नहीं है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे देश में सबसे ज्यादा दयनीय और बदतर स्थिति में गौ माता मध्य प्रदेश में है।

यदुवंशियों की सरकार होने के बावजूद भी गौ माता सड़कों पर तड़प तड़प कर मरने को मजबूर है, गोमाता की दुर्दशा को लेकर सभी संतो ने निर्णय लिया है कि गोमाता न्याय यात्रा निकाली जाएगी। ये यात्रा 7 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक चलेगी, जिसकी शुरुआत होशंगाबाद से होगी और समापन भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पर होगा।

इस यात्रा में हजारों संतो के साथ हजारों गौसेवक, युवा और खुद गोमाता भी होंगी। इस दौरान गौ माता के गले और सींगों में ज्ञापन होगा, पहली बार गौ माता अपनी दुर्दशा पर ध्यान दिलाने के लिए ज्ञापन देंगी।

हमारी मांग रहेगी कि गौ माता को न्याय दिया जाए, उन्हें राजमाता का दर्जा दिया जाए। साथ ही गौ अभ्यारण भी बनाया जाए। साथ ही बाबा ने कहा कि दिल्ली की लव कुश रामलीला में पूनम पांडे को मंदोदरी की जगह सूर्पनखा का रोल देना चाहिए, वाले अपने बयान को लेकर कहा कि वो पांडे है उसको रामलीला का पाठ करना है तो हम तैयार है, लेकिन जो जिसका रोल अच्छा अदा कर सके उसे वही रोल करना चाहिए। हमें लगता है कि वो सूर्पनखा का रोल करेंगी तो ज्यादा अच्छा रहेगा।



Source link