Last Updated:
आईसीसी ने भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मैच में स्लो ओवर रेट पर 10 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम इस मैच में 1-1 की बराबरी से उतरी थी. टीम इंडिया को हार भले मिली लेकिन जैसा धमाकेदार खेल दिखाया उसने वनडे वर्ल्ड कप से पहले फैंस को खुश कर दिया. भारतीय टीम की उप कप्तान स्मृति मंधाना ने जोरदार पारी खेलते हुए शतक जमाया. हालांकि उनकी शानदार 125 रन की पारी के बावजूद मेजबान भारत को फिरोज शाह कोटला में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया से 43 रन की हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज 2-1 से अपने नाम किया.
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा वनडे जीतकर भारत से 3 मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली.
भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपराध स्वीकार कर लिया और प्रस्तावित सजा को स्वीकार कर लिया, जिससे औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं रही, बयान में कहा गया. यह आरोप ऑन-फील्ड अंपायर लॉरेन एजेनबैग और जननी नारायणन, तीसरे अंपायर गायत्री वेणुगोपालन और चौथे अंपायर वृंदा राठी द्वारा लगाया गया था.
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें