Last Updated:
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने 2025 टोयोटा रुमियन के सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड किए हैं, कीमत 10.44 लाख से 13.62 लाख रुपये, इंजन 1.5L पेट्रोल और CNG विकल्प.
3 ऑटोमेटिक वेरियंट्स
अपडेटेड लाइनअप में तीन ऑटोमैटिक वेरिएंट्स – S, G और V – शामिल हैं, जिनकी कीमत क्रमशः 11.89 लाख रुपये, 12.91 लाख रुपये और 13.62 लाख रुपये है. पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट्स की कीमत 10.44 लाख रुपये से 12.27 लाख रुपये के बीच है, जबकि S CNG वेरिएंट की कीमत 11.35 लाख रुपये है. सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं.
ज्यादा फीचर्स पहले एंट्री-लेवल S और मिड-स्पेक G ट्रिम्स में ड्यूल एयरबैग्स थे, जबकि टॉप-एंड V ट्रिम में 4 एयरबैग्स थे. लेटेस्ट अपडेट के बाद, रुमियन के सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग्स उपलब्ध हैं. इसके अलावा, टोयोटा ने V ट्रिम में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी जोड़ा है. MPV में दूसरे रो की मिडिल सीट के लिए हेड रेस्ट्रेंट, तीसरी रो के लिए एसी वेंट्स और मिडिल रो के लिए एसी वेंट्स भी हैं.
मुख्य हाइलाइट्स
2025 टोयोटा रुमियन में और कोई बदलाव नहीं किया गया है. मुख्य फीचर्स में 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, कीलेस एंट्री, मैनुअल एसी, एबीएस विद ईबीडी, हिल होल्ड असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, Isofix चाइल्ड सीट माउंट्स और अन्य शामिल हैं.
इंजन और पावर
वही इंजन MPV में वही 1.5L, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन और दो गियरबॉक्स ऑप्शन – 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक – उपलब्ध हैं. यह इंजन मैक्सिमम 103bhp की पावर और 137Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है. CNG वेरिएंट 88bhp की पावर और 121Nm का टॉर्क देता है.