Last Updated:
एशिया कप 2025 के भारत के खिलाफ सुपर 4 मैच के दौरान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने मैदान पर विवादित इशारे किए, पत्नी मुजना मसूद मलिक ने इंस्टाग्राम पर भारत का अपमान किया, बाद में पोस्ट हटा दी.
एशिया कप 2025 के सुपर 4 में भारत से हार के बाद पाकिस्तान कोई ना कोई विवाद पैदा कर रहा है. पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने मैच को दौरान मैदान पर उकसाने वाला व्यवहार किया. इसके बाद उनकी पत्नी मुजना मसूद मलिक ने सोशल मीडिया पर विवादास्पद पोस्ट कर भारत का अपमान किया है.

मैच के दौरान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने भारत के खिलाफ दर्शकों को बाउंड्री के पास खड़े होकर उकसाने वाले इशारे किए. ऑपरेशन सिंदूर से यह मामला जुड़ा है. रऊफ ने खेल के दौरान कुछ इशारे किए और खेल के बाद उनकी पत्नी ने एक आपत्तिजनक पोस्ट डाली.

दुबई में खेले गए इस मैच में भावनाएं चरम पर थीं, जिसमें रऊफ ने उकसाने वाले इशारों में सक्रिय रूप से भाग लिया. फील्डिंग करते समय रऊफ ने विमान को मार गिराने का इशारा किया फिर उन्होंने अपनी उंगलियों से प्रसिद्ध 6-0 का बनाया.

हारिस रऊफ की बीवी मुजना मसूद मलिक ने मैच के बाद एक भड़काऊ इंस्टाग्राम पोस्ट किया जिसे लेकर विवाद हो रहा है. हालांकि इसे उन्होंने जल्दी ही हटा भी दिया. मुजना का जन्म रावलपिंडी में हुआ था. मुजना मसूद मलिक ने एक फैशन मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है.

मुजना के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स संख्या काफी ज्यादा है. उन्होंने कई ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग की है. इस खूबसूरत जोड़े की प्रेम कहानी कॉलेज में शुरू हुई,. उनके रास्ते इस्लामाबाद में इंटरनेशनल इस्लामिक यूनिवर्सिटी में मिले. धीरे धीरे उनकी दोस्ती आगे बढ़ी और फिर एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए.

मुजना मसूद मलिक ने टिकटॉक पर एक बड़ी फॉलोइंग बनाई है, क्योंकि वह अपनी पर्सनैलिटी और कंटेंट से अपने दर्शकों को आकर्षित करती हैं. उनके मॉडलिंग करियर ने उन्हें कई पाकिस्तानी फिल्मों में दिखाई देने में मदद की है. इसके अलावा, मुजना ने फैशन डिजाइन में भी समय बिताया है.