क्या भारत में देख पाएंगे पाकिस्तान- श्रीलंका मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?

क्या भारत में देख पाएंगे पाकिस्तान- श्रीलंका मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?


नई दिल्ली. पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2025 के सुपर 4 मुकाबले में आज (मंगलवार, 23 सितंबर) को रोमांचक भिड़ंत की उम्मीद है. अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में यह हाई-इंटेंसिटी मैच खेला जाएगा. दोनों फाइनल की अपनी उम्मीदें जिंदा रखने के लिए टकराएंगे. पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों को सुपर 4 के अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. आज जो भी टीम हारेगी वो लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. भारत और पाकिस्तान के बीच मैदान पर हुए विवादों के बाद फैंस को टेंशन है क्या भारत में पाकिस्तान के मुकाबलों को देखा जा सकेगा तो जवाब है हां. लाइव स्ट्रीमिंग और टेलिकास्ट पहले जैसा ही होता रहेगा.

श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने रीमैच में फेवरेट के रूप में मैदान पर कदम रखा था लेकिन बांग्ला टाइगर्स ने उन्हें हराकर ग्रुप स्टेज में मिली हार का बदला लिया. वहीं भारत ने दुबई में अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को एक बार फिर एकतरफा मुकाबले में हराया. श्रीलंका और पाकिस्तान दोनों के लिए सुपर 4 का यह मुकाबला करो या मरो का है. फाइनल की रेस में बने रहने के लिए पहली जीत जरूरी है.

पाकिस्तान बनाम श्रीलंका एशिया कप 2025 मैच शेड्यूल, तारीख और समय:

एशिया कप 2025 के सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मैच मंगलवार, 23 सितंबर को शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे शुरू होगा.

पाकिस्तान बनाम श्रीलंका एशिया कप 2025 मैच का टेलिकास्ट भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2025 सुपर 4 मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग सोनीलिव ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं.

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2025 सुपर 4 मुकाबले का टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे होगा.

पाकिस्तान टीम: सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी, सुफयान मोकीम

श्रीलंका टीम: चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, नुवानिडु फर्नांडो, कमिंदु मेंडिस, कमिल मिशारा, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, दुनिथ वेलालागे, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, दुश्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना, जनिथ लियानगे



Source link