खंडवा में नवरात्रि पर 350 पुलिसकर्मी देंगे पहरा: दुर्गावाहिनी एक्टिव, मंदिरों व गरबा पंडालों में QR कोड से तत्काल मदद मिलेगी – Khandwa News

खंडवा में नवरात्रि पर 350 पुलिसकर्मी देंगे पहरा:  दुर्गावाहिनी एक्टिव, मंदिरों व गरबा पंडालों में QR कोड से तत्काल मदद मिलेगी – Khandwa News



एसपी मनोज कुमार राय ने QR कोड जारी किया।

नवरात्रि महोत्सव की शुरुआत के साथ ही खंडवा पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए हैं। भीड़भाड़ और देर रात तक चलने वाले आयोजनों को देखते हुए पुलिस ने इस बार खास व्यवस्था की है। शहर में 350 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। वहीं, महिला

.

एसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि इस बार एक विशेष नवाचार भी किया गया है। जिले के सभी प्रमुख गरबा पंडालों और मंदिरों में QR कोड लगाए जा रहे है। श्रद्धालु किसी भी समस्या या शिकायत को स्कैन कर सीधे पुलिस तक पहुंचा सकेंगे। QR कोड स्कैन करने पर एक फॉर्म खुलेगा, जिसे भरते ही जानकारी संबंधित थाना प्रभारी तक पहुंच जाएगी और तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता- SP एसपी राय ने कहा- श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। QR कोड के जरिए लोग आसानी से अपनी समस्या दर्ज करा सकेंगे। इस नवाचार का अधिक से अधिक उपयोग करें और नवरात्रि उत्सव को सुरक्षित व आनंदमय बनाएं। सुबह से ही मंदिरों में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचती हैं। ऐसे में महिला पुलिस बल की विशेष ड्यूटी लगाई गई है। दुर्गावाहिनी भीड़ में सक्रिय रहकर सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखेगी।

इस तरह की गई है सुरक्षा व्यवस्था

  • दुर्गावाहिनी टीम असामाजिक तत्वों पर नजर रख रही है।
  • प्रमुख मंदिरों और गरबा पंडालों में CCTV कैमरों से निगरानी की जा रही है।
  • संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार गश्त और बैरिकेडिंग की गई है।
  • शहर के प्रमुख चौराहों बांबे बाजार, घंटाघर, जलेबी चौक, अग्रसेन चौक व अन्य स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है।



Source link