खरगोन के करही पाडल्या क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत लोगों को मकान नहीं मिल पा रहे हैं। क्षेत्र के 1300 से अधिक लोगों ने आवेदन किया था। इनमें से केवल 157 आवेदन ही स्वीकृत हुए हैं।
.
लोगों को पिछले 8 साल से पक्के मकान का इंतजार है। मंगलवार को परेशान लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नगर पालिका से भू अधिकार पत्र की मांग की। चार माह पूर्व भी लोगों ने यह समस्या बताई थी। भू फाटक के माध्यम से कार्रवाई होनी है, लेकिन वह साइट बंद पड़ी है।
वार्ड 11 और 12 के नाला क्षेत्र के लोग सबसे अधिक प्रभावित हैं। स्थानीय निवासी संध्या जाटव के अनुसार बार-बार आने वाली बाढ़ से कच्चे मकानों में पानी घुस जाता है। कई मकान गिर चुके हैं।
लच्छीराम नागरे ने बताया कि जमीन के पट्टे ग्राम पंचायत के होने के कारण अधिकांश आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं। 2016-17 में जिन लोगों को आवास योजना का लाभ मिला था, उन्हें ग्राम पंचायत के पट्टों पर ही स्वीकृति दी गई थी। मामले में अपर कलेक्टर रेखा राठौड़ ने लोगों को आवश्यक कार्य करने का आश्वासन दिया है।