Last Updated:
सौरव गांगुली छह साल बाद फिर से सीएबी अध्यक्ष बने, ईडन गार्डंस की क्षमता बढ़ाने और टी-20 विश्व कप मैचों की मेजबानी उनकी प्राथमिकता है.
कोलकाता: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने छह साल के अंतराल पर बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष के रूप में वापसी की. गांगुली को सोमवार को यहां सीएबी की 94वीं वार्षिक आम बैठक में निर्विरोध चुना गया. वह इससे पहले 2015 से 2019 तक सीएबी अध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुके हैं.
अध्यक्ष बनते ही सौरव गांगुली ने सोमवार को ईडन गार्डंस की क्षमता को बढ़ाकर एक लाख के करीब करने के साथ अगले साल के टी-20 विश्व कप के महत्वपूर्ण मैचों की मेजबानी हासिल करने को अपनी शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल किया.
#WATCH | Kolkata, West Bengal: On taking over as CAB (Cricket Association of Bengal) President, former Indian cricketer Sourav Ganguly says, “I have worked as a President for 5 years before this as well. We will do what is best. There is an immense craze for cricket in India.… pic.twitter.com/SE47Mj586I