पति की जेब होगी खुश! मक्खन, दूध, पापड़ से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स तक सस्ते हुए सामान, जानिए पूरी लिस्ट

पति की जेब होगी खुश! मक्खन, दूध, पापड़ से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स तक सस्ते हुए सामान, जानिए पूरी लिस्ट


Last Updated:

New Gst Reforms: सागर में जीएसटी की नई स्लैब लागू होने से 90% घरेलू चीजों के दामों में कमी आई है. मक्खन, दूध, घी, पापड़, नमकीन, ड्राई फ्रूट्स सहित कई जरूरी सामान सस्ते हो गए हैं.

सागर. इस बार नवरात्रि का त्यौहार खुशियां लेकर आया है, क्योंकि जीएसटी का नया सिस्टम लागू होने की वजह से 90% घरेलू चीजों के दाम में बदलाव हुआ है, जिसकी वजह से किचन के बजट पर खास तौर से प्रभाव देखने को मिलेगा. दूध मक्खन, घी, पनीर, पापड़, नमकीन, बिस्कुट, ड्राई फूट जैसी चीजों पर 4 रुपए से लेकर 70 रुपए तक की कमी आई है. इसको लेकर लोकल 18 की टीम ने सागर के दुकानदारों से बात की जिन्होंने बताया कि जीएसटी की स्लैब में पहले जिन चीजों पर 12% टैक्स लग रहा था अब वह 5% पर आ गया है, और दैनिक उपयोग में आने वाली ऐसी 90% चीज हैं, जो इसके दायरे में आ रही हैं. ऐसे में अगर कोई चीज जो पहले 100 रुपए में आ रही थी और उसे पर 12% जीएसटी था तो अब वह 93 रुपए की आपको पड़ेगी महिलाओं के श्रृंगार की सामग्री में कमी आई है. जिससे आप पति की पॉकेट का भार भी कम होगा.

इन चीजों के दामों में आई कमी
आधा किलो मक्खन खरीदने पर 20 से 28 रूपये तक की बजत होगी एक किलो दूध पर दो से 4 रूपये तक की बचत होगी, 1 किलो पापड़ पर 12 से लेकर 20 रुपए तक की बचत होगी. 1 हजार रूपये किलो आने वाले काजू में 70 रूपये सस्ते हो गए 1 KG किसमिस पर 30 से 40 रूपये कम गए और बादाम 50 से 60 रूपये प्रति किलो की कमी आई. 600 रूपये किलो आने वाले शुद्ध घी पर जीएसटी घटने से इसमें 40 से 45 रूपये की कमी आएगी 200 से 240 रूपये किलो आने वाले नमकीन में 10 से 20 रूपये की कमी आ गई है. इसी तरह 3 लीटर के प्रेशर कुकर पर भी 30 से 70 रूपये तक की कमी आ गई.

इसके अलावा अलग अलग कॉस्मेटिक आइटम क्रीम पाउडर लोशन जैसी चीजों पर भी अब अच्छी खासी बचत की उम्मीद होगी, तो वही इलेक्ट्रिक के समान पर भी जीएसटी घटाई गई है, लेकिन रोजमर्रा में हर घर उपयोग होने वाले खुले अनाज और पैक्ड आइटम पर इसका कोई असर नहीं है.

Anuj Singh

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a…और पढ़ें

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

मक्खन, दूध, पापड़ से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स तक सस्ते हुए सामान, जानिए पूरी लिस्ट



Source link