बालाघाट जिले में मंगलवार को किरनापुर तहसील के नायब तहसीलदार केशोराव टेकाम का एक ऑडियो वायरल हुआ, जिसमें वह कथित तौर पर रेत के अवैध परिवहन में जब्त ट्रैक्टर को छोड़ने के लिए उसके मालिक से 30 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे थे।
.
ऑडियो वायरल होने की खबर मिलते ही नायब तहसीलदार केशोराव टेकाम ने आपा खो दिया। वह अपने साथियों के साथ रात करीब पौने 3 बजे एक टीवी चैनल के पत्रकार के घर पहुंच गए और बाउंड्रीवॉल फांदकर अंदर घुसने की कोशिश की। इस घटना से घबराए पत्रकार ने तुरंत इसकी शिकायत किरनापुर थाने में दर्ज कराई। बमामला सामने आने के बाद जिले के पत्रकारों ने इसे गंभीरता से लिया और तत्काल प्रशासन से कार्रवाई की मांग की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर मृणाल मीणा ने नायब तहसीलदार केशोराव टेकाम के सस्पेंड करने का प्रस्ताव कमिश्नर को भेज दिया। प्रस्ताव में कहा गया कि टेकाम ने अपने कृत्यों से शासन-प्रशासन की छवि धूमिल की है और अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरती है। कमिश्नर से आदेश आने के बाद कलेक्टर ने टेकाम को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।
ऑडियो में क्या है?
पूरा मामला रेत के अवैध परिवहन में जब्त ट्रैक्टर-ट्रॉली से जुड़ा है। नायब तहसीलदार ने ओमप्रकाश लिल्हारे के ट्रैक्टर को जब्त कर थाने में खड़ा कराया था। ऑडियो में नायब तहसीलदार पैसों के लेन-देन को लेकर बात कर रहे हैं। ऑडियो में वह कहते सुनाई दे रहे हैं, “हैलो, कितनी व्यवस्था करें?” जब दूसरी ओर से ₹10,000 की बात होती है तो वह पूछते हैं, “मैंने कितना कहा था?” इस पर दूसरी तरफ से आवाज आती है, “30 बोले थे।” इसके बाद नायब तहसीलदार कहते हैं, “यह गलत बात है, दूसरी बार ट्रैक्टर चलाकर देखो।” ऑडियो की जांच के लिए अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति बनाई गई है।