विदिशा पुलिस ने नवरात्रि और दशहरा त्योहार के दौरान महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा के लिए शक्ति मोबाइल की शुरुआत की है। पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस विशेष वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
.
शक्ति मोबाइल में महिला पुलिसकर्मी और प्रशिक्षित दल को शामिल किया गया है। यह टीम मंदिर परिसरों, गरबा पंडालों, झांकियों और रावण दहन स्थलों पर निगरानी रखेगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि त्योहारों के दौरान संवेदनशील इलाकों में विशेष चौकसी रहेगी।
कार्यक्रम में नगर पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह, कोतवाली थाना प्रभारी आनंद राज, सिविल लाइन थाना प्रभारी आर.के. मिश्रा, यातायात प्रभारी आशीष राय और शक्ति मोबाइल प्रभारी पूजा रावत उपस्थित थे।
पुलिस ने डायल 112 और महिला हेल्पलाइन 1090 को भी पूरी तरह सक्रिय कर दिया है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि, छेड़छाड़ या असामाजिक तत्वों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। इससे सभी लोग सुरक्षित माहौल में त्योहार का आनंद ले सकेंगे।
देखिए तस्वीरें…


