रतलाम में मंगलवार दोपहर शहर के फ्रीगंज क्षेत्र में कृषि यंत्रों की दो बड़ी दुकानों पर इंदौर जीएसटी ने रेड डाली है। अचानक हुई इस छापेमार कार्रवाई से दुकानदारों हड़कंप मच गया है। वहीं जांच को लेकर अधिकारी अभी कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है।
.
बता दें कि, अधिकारी 8 से 10 प्राइवेट, सरकारी टेक्सी और पुलिस लिखी गाड़ियों से पहुंचे है। कार्रवाई में 10 अधिक अधिकारी शामिल है। यह कार्रवाई रतलाम के राठी मशीनरी और प्रकाश ट्रेडर्स पर की गई है। दोनों दुकानें आस-पास है।
प्रकाश ट्रेडर्स पर तैनात पुलिस जवान।
फाइल, दस्तावेज और लैपटॉप खंगाल रहे
अधिकारी दुकान में रखे फाइल, दस्तावेज और लैपटॉप को सर्च कर रहे है। बाहर पुलिस के जवान तैनात कर दिए है। दुकानों में से ना किसी को बाहर आने दिया जा रहा है और नहीं किसी को अंदर जाने दिया जा रहा है।
मीडिया ने अधिकारियों से बात करना चाही, लेकिन कोई भी बोलने के लिए तैयार नहीं थे। अधिकारियों का कहना था कि अभी कार्रवाई के बाद ही जानकारी देंगे। बता दें कि प्रकाश ट्रेडर्स के संचालक कॉलोनाइजर भी है।
देखिए तस्वीरें...

फ्रिंगज क्षेत्र की इन दोनों दुकानों पर जीएसटी की रेड डाली गई।

राठी मशीनरी पर फाइल चेक करते अधिकारी।

प्रकाश ट्रेडर्स पर अधिकारी जांच करते हुए।