लखनऊ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा मैच: श्रेयस अय्यर नहीं खेल रहे, केएल राहुल-मोहम्मद सिराज टीम में, आस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा – Lucknow News

लखनऊ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा मैच:  श्रेयस अय्यर नहीं खेल रहे, केएल राहुल-मोहम्मद सिराज टीम में, आस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा – Lucknow News


इकाना स्टेडियम में भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच मैच शुरू हो गया है। श्रेयस अय्यर यह मैच नहीं खेल रहे। ध्रुव जुरैल को कप्तान बनाया गया है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है। इंडिया ए टीम में केएल राहुल और मोहम्मद सिराज भी प

.

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सैम कोंटास और कैंपवेल केलावे ओपनिंग करने उतरे। 12 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा। कैंपवेल केलावे 9 रन बनाकर चौथे ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर साईं सुदर्शन के हाथों कैच आउट हुए। लंच तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 27 ओवर बैटिंग कर एक विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए हैं।

पहले देखें PHOTOS

मैदान पर एक्शन में मोहम्मद सिराज।

बॉलिंग करते मोहम्मद सिराज।

बॉलिंग करते मोहम्मद सिराज।

आउट की अपील करते कप्तान ध्रुव जुरैल और अन्य।

आउट की अपील करते कप्तान ध्रुव जुरैल और अन्य।

इंडिया ए टीम की प्लेइंग 11

जगदीशन नारायण (विकेटकीपर), केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरैल (कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, आयुष बदौनी, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, गुरनूर ब्रार,मानव सुथार

ऑस्ट्रेलिया ए की प्लेइंग 11

सैम कोंटास, कैंपवेल केलावे,नेथन मैक्सवीनी (कप्तान), ऑलिवर पीक, कूपर कॉनली, जोश फिलिप(विकेटकीपर), जैक एडवर्ड, विल सदरलैंड, टॉड मर्फी, हेनरी थॉर्टन,रॉकीचॉली

पहला विकेट गिरने के बाद खुशी में भारतीय टीम के कप्तान।

पहला विकेट गिरने के बाद खुशी में भारतीय टीम के कप्तान।



Source link