वन विभाग की अनदेखी से सिटी फॉरेस्ट में असामाजिक तत्वों का उत्पात, कुर्सियां तोड़ी – Sagar News

वन विभाग की अनदेखी से सिटी फॉरेस्ट में असामाजिक तत्वों का उत्पात, कुर्सियां तोड़ी – Sagar News



वन विभाग की अनदेखी के कारण शहर से लगे सिटी फॉरेस्ट में असामाजिक तत्वों का उत्पात बढ़ गया है। रविवार रात को अज्ञात बदमाशों ने सिटी फॉरेस्ट में बैठकर शराब पार्टी की और इसके बाद बड़े-बड़े पत्थर पटक-पटककर कुर्सियां सहित अन्य सामग्री तोड़ दी। सोमवार सुबह टूटी

.

सिविल लाइन-तिली मार्ग पर पोद्दार कॉलोनी के सामने स्थित पहाड़ी को वन विभाग ने सिटी फॉरेस्ट के रूप में विकसित किया है। यहां पर राशि वन, नक्षत्र वन, औषधि वन, पंचवटी सहित अन्य प्रकार के वनों को तैयार करने के साथ विकास कार्य किए हैं। इतना सब करने के बाद वन विभाग ने सिटी फॉरेस्ट की सुरक्षा, रखरखाव और निगरानी पर ध्यान नहीं दिया। यहां पर वॉच टावर भी तैयार किया गया है, लेकिन वहां सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी ही नहीं लगाई जाती। हैरानी की बात तो यह है कि जिस जगह शराब पार्टी और तोड़फोड़ हुई है, उससे चंद कदम की दूरी पर वन विभाग का विश्राम गृह है तो उसके नीचे मुख्य वन संरक्षक के साथ वन मंडल अधिकारियों के कार्यालय और निवास भी हैं।

पहले भी हो चुकी घटनाएं सिटी फॉरेस्ट में मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले लोगों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है, जब असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की हो। करीब 5 दिन पहले भी एक कुर्सी इसी तरह से तोड़ी गई थी। मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों ने बताया कि वह इन्हीं कुर्सियों पर बैठकर थकान मिटाने के साथ ध्यान व योग किया करते थे। करीब 1 साल पहले बीड से बनी 10 से 15 कुर्सियां तोड़ी थीं। इसके बाद वन विभाग ने कुछ समय पहले ही कांक्रीट की कुर्सियां तैयार कीं, तो वह भी तोड़ दी गईं।

एफआईआर करा रहे हैं

सिटी फॉरेस्ट में दिन के समय सुरक्षाकर्मियों की तैनाती रहती है। जंगली जानवरों के डर से रात के समय वहां किसी को तैनात नहीं किया जाता था। मामले में आरोपियों के खिलाफ थाने में एफआईआर करा रहे हैं। एक-दो दिन में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। – विकास सेठ, प्रभारी रेंजर, सागर



Source link