विदिशा में डीजे की तेज आवाज से व्यापार प्रभावित: कई दुकानों में लाइट और शोकेस टूटा; सर्राफा व्यापारियों ने कलेक्टर-एसपी को ज्ञापन सौंपा – Vidisha News

विदिशा में डीजे की तेज आवाज से व्यापार प्रभावित:  कई दुकानों में लाइट और शोकेस टूटा; सर्राफा व्यापारियों ने कलेक्टर-एसपी को ज्ञापन सौंपा – Vidisha News



विदिशा में डीजे की तेज आवाज के खिलाफ सर्राफा व्यापारियों ने प्रशासन से गुहार लगाई है। व्यापारियों ने मंगलवार को कलेक्टर-एसपी को ज्ञापन सौंपा। उनका कहना है कि डीजे की तेज आवाज से कारोबार और स्वास्थ्य दोनों प्रभावित हो रहे हैं।

.

पिछले दो दिनों में डीजे की तेज आवाज से कई दुकानों में लगी लाइटें और शोकेस का सामान टूट गया। एक व्यापारी की तबीयत बिगड़ने से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। नयन ज्वैलर्स की दुकान में एक बड़ी लाइट गिर गई। संयोग से वह ग्राहक के पास नहीं गिरी, वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

व्यापारी राजेश सर्राफ ने बताया कि डीजे में 20-25 माइक लगाए जाते हैं। इससे आवाज इतनी तेज हो जाती है कि खड़े रहना मुश्किल हो जाता है। यह स्थिति हृदय रोगियों और बीपी के मरीजों के लिए खतरनाक है।

सर्राफा एसोसिएशन ने मांग की है कि डीजे की आवाज को शासन के मापदंडों के अनुसार सीमित किया जाए। नियम तोड़ने वाले डीजे संचालकों पर कार्रवाई की जाए। पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।



Source link