शाजापुर जिले के सुनेरा थाना क्षेत्र के ग्राम भाटखेड़ी में मंगलवार शाम एक दुखद घटना सामने आई। बलराम सिंह की 10 वर्षीय बेटी राधा उर्फ मनीषा की नाले में डूबने से मौत हो गई।
.
घटना शाम 4 बजे के आसपास की है। राधा नाले के पास खेल रही थी। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नाले में गिर गई। आसपास खेल रहे बच्चों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी।
सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने बच्ची को नाले से निकाला और शाजापुर जिला अस्पताल ले गए। चिकित्सकों ने जांच के बाद राधा को मृत घोषित कर दिया।
सुनेरा थाना प्रभारी भीम सिंह पटेल के अनुसार पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।