हारिस रऊफ ने जो देखा, वही दिखाया… PAK पर इस पार्टी का ब्रह्मोस वाला अटैक

हारिस रऊफ ने जो देखा, वही दिखाया… PAK पर इस पार्टी का ब्रह्मोस वाला अटैक


Last Updated:

Haris Rauf IND vs PAK Asia Cup 2025: एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में भारत के हाथों पाकिस्तान की करारी हार को दो दिन बीत चुके हैं, लेकिन उसके जख्म अब तक भरे नहीं हैं. इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ पर करारा निशाना साधा है.

हारिस रऊफ ने जो देखा, वही दिखाया... PAK पर इस पार्टी का ब्रह्मोस वाला अटैकपाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ को बीजेपी ने ट्रोल किया है.
एशिया कप के सुपर 4 राउंड में भारतीय टीम पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी. इस मैच को खत्म हुए दो दिन बीत चुके हैं, लेकिन इस लेकर जुबानी जंग अब भी जारी है. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ खास तौर से इंडियन फैंस के निशाने पर हैं. उनके विवादित ‘6-0 जश्न’ और इशारे को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी खूब ट्रोलिंग हो रही है. वहीं अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने रऊफ की खिंचाई की है.

बीजेपी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल @BJP4India पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें रऊफ के इशारे को भारत के राफेल विमानों के उड़ान और दुर्घटना के साथ जोड़ा गया, जो उनके इस इशारे का मजाक उड़ाता है. वीडियो की शुरुआत रऊफ के उसी इशारे से होती है और जैसे ही उनका हाथ नीचे जाता है, स्क्रीन पर पाकिस्तान में हुए एक बम धमाके का वीडियो दिखाया जाता है, जिसे एक पाकिस्तानी नागरिक ने मोबाइल से रिकॉर्ड किया था.

वीडियो में क्या है?

इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, ‘रऊफ ने जो देखा, वही दिखाया’ और फिर सवाल उठाया गया, ‘वह क्या दिखाने की कोशिश कर रहे हैं?’ इसके बाद अगले फ्रेम में लिखा आता है- ‘ओह यह…’ और अंत में वीडियो पर क्रेडिट दिया जाता है… ‘भारतीय सैन्य बलों द्वारा निर्देषित…’



Source link