पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर 25 सितंबर को सुरखी विधानसभा के जैसीनगर में होने वाले आयोजन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जनसभा को संबोधित करेंगे। वे बरौदा सागर में प्रदेश के पहले नमो फल उद्यान का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सुरख
.
भविष्य में 10 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है। यह उद्यान प्रदेश में अपनी तरह का पहला प्रयास है, जो पर्यावरण संरक्षण और आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। मंत्री राजपूत ने कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने भाजपा के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं जिले व क्षेत्र के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में जैसीनगर पहुंचकर कार्यक्रम को भव्य बनाने का आह्वान किया। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, डॉ. वीरेंद्र पाठक, डॉ. सुखदेव मिश्रा, ज्वाला खटीक सहित सुरखी विधानसभा और जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता, जनप्रतिनिधि, मंडल अध्यक्ष, युवा मोर्चा कार्यकर्ता मौजूद थे।