England Cricket: भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की दूसरी सबसे बड़ी ‘जंग’ का बिगुल बज गया है. नवंबर में होने वाली एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने स्क्वाड का ऐलान किया. जिसमें वो तीन धुरंधर खिलाड़ी फिट हो चुके हैं जो भारत के खिलाफ सीरीज में इंजर्ड हुए थे. कप्तान बेन स्टोक्स टीम की कप्तानी करेंगे जबकि हैरी ब्रूक को उपकप्तान चुना गया है.
इंग्लैंड का पूरा स्क्वाड
स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गट एटकिंसन, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक (उप-कप्तान), ब्रेडन कार्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, विल जैक्स, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, मार्क वुड.