Gwalior News: नवरात्रि के पहले दिन महिला का तांडव, पति का सिर फोड़ा, सास को बुरी तरह पीटा

Gwalior News: नवरात्रि के पहले दिन महिला का तांडव, पति का सिर फोड़ा, सास को बुरी तरह पीटा


Last Updated:

Gwalior Crime News: पति ने पुलिस में शिकायत कर दी है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार, झगड़े की वजह गहना था…

प्रतीकात्मक.
ग्वालियर: शरह के शताब्दी पुरम, टाइगर चौक इलाके में शारदीय नवरात्रि के पहले दिन एक महिला ने खूब तांडव किया. जेवर को लेकर हुए पति-पत्नी के झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया. पत्नी रचना ने गुस्से में आकर पति देवकांत शर्मा का सिर पत्थर से फोड़ दिया. उन पर लात-घूंसे बरसाए. बीच-बचाव करने आई सास को भी रचना ने जमकर पीटा. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. महिला का रौद्र रूप देख आसपास के लोग सकते में हैं.

पीड़ित पति देवकांत ने महाराजपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पत्नी रचना के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, देवकांत की शादी 2019 में उत्तर प्रदेश निवासी रचना से हुई थी. दो महीने पहले रचना अपने मायके गई थी. तब वह अपने जेवर लेकर गई थी. मायके से लौटने पर जब देवकांत ने जेवर के बारे में पूछताछ की, तो रचना नाराज हो गई. विवाद बढ़ गया. पत्नी भड़क गई. फिर तो जो हुआ, पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है.

पत्नी ने सास को भी नहीं बख्शा
पड़ोसियों की मानें तो रचना ने पति को खूब पीटा. सिर फूटने से पति देवकांत दर्द से तड़प रहा था, लेकिन रचना उसपर लात-घूसे बरसा रही थी. बेटे की हालत मां से नहीं देखी गई. वह बीचबचाव में आई तो बहू ने सास को भी खूब पीटा. ये दृश्य देखकर मोहल्ले वाले दंग रह गए.

पुलिस ने कहा… घरेलू विवाद
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में घरेलू विवाद की बात सामने आई है. रचना के खिलाफ मारपीट और चोट पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल करवाया और मामले की गहराई से जांच कर रही है. मारपीट की इस घटना ने नवरात्रि के पवित्र माहौल में इलाके में चर्चा का विषय बना दिया है.

Rishi mishra

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

Gwalior: नवरात्रि के पहले दिन महिला का तांडव, पति का सिर फोड़ा, सास को पीटा



Source link