Last Updated:
Navratri 2025 : मध्य प्रदेश के सागर में अनोखे भक्त की चर्चा हो रही है. विनीत सोनी ने 4 साल संकल्प लिया था कि जब तक वह महाकाली को हीरे जड़ित तिलक अर्पण नहीं कर देगा तब तक दर्शन करने मंदिर नहीं आएगा. यह मन्नत पूरी हो गई है.
सागर. नवरात्रि का पर्व शुरू होते ही जगह-जगह दुर्गा उत्सव की धूम शुरू हो गई है. छोटी छोटी गलियों में भी भव्य और दिव्य पंडाल सजाए गए हैं. शक्ति के प्रति श्रद्धालुओं की अनोखी आस्था देखने को मिल रही है. ऐसे ही सागर के एक युवक की भी अनूठी भक्ति देखने को मिली है जहां 4 साल पहले उसने संकल्प लिया था कि जब तक वह महाकाली को हीरे जड़ित तिलक अर्पण नहीं कर देगा तब तक मैं माता के दर्शन करने मंदिर नहीं आएगा. उसके घर से मंदिर की दूरी महज 200 मीटर है. यह सागर का सर्राफा व्यापारी विनीत सोनी है जिन्होंने 4 साल पहले जब महाकाली की प्रतिमा को विराजमान किया जा रहा था; तब यहां पर दर्शन करने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने यह संकल्प लिया था और अब सोने का तिलक उसे पर छोटे-छोटे से डायमंड को जड़कर अपने हाथों से खूबसूरत तिलक बनाया गया.
हालांकि विनीत सोनी इसके पहले सराफा काली कमेटी, भैया जी वैद काली और भगवान भोलेनाथ को भी हीरा जड़ित तिलक अर्पित कर चुके हैं. नवरात्र के पहले दिन उन्होंने चौथा तिलक अर्पित किया है. उनकी इच्छा है कि अगर ईश्वर ने चाहा तो वह आगे भी इसी तरह धर्म को लेकर ऐसा काम करते रहेंगे और कम से कम प्रसिद्ध 11 जगह पर ऐसा ही तिलक के रूप में अपना योगदान देना चाहते हैं.
तिलक अर्पित करने के शोभा यात्रा निकालकर पहुंचे मंदिर
बता दें कि सागर शहर की चमेली चौक पर 10 पीठ वाला महाकाली का अनूठा मंदिर है. तिलक अर्पित करने के लिए विनीत सोनी ढोल-नगाड़े के साथ आतिशबाजी करते हुए शोभा यात्रा निकालते हुए पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ घर परिवार वाले लोग भी मौजूद रहे. उन्होंने विधि-विधान और पूजन के साथ कार्य किया, जब महाकाली मंदिर परिसर में पहुंचे तो महाकाली की जयकारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया. विनीत के इस प्रयास के लिए अब शहर में उनकी चर्चा हो रही है. साथ ही भक्ति भाव और आस्था के साथ अलग ही उदाहरण मान रहे हैं.
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें