अभिषेक की आंधी से उड़ा BAN, भारत ने शान से बनाई एशिया कप फाइनल में जगह

अभिषेक की आंधी से उड़ा BAN, भारत ने शान से बनाई एशिया कप फाइनल में जगह


Last Updated:

India in Asia Cup Final: एशिया कप फाइनल में भारतीय टीम पहुंच गई है. पहले पाकिस्‍तान और फिर बांग्‍लादेश को मात देने के बाद भारत ने खिताबी मैच में अपनी जगह पक्‍की कर ली है. अभिषेक शर्मा भारत की जीत के हीरो साबित हुए.

अभिषेक की आंधी से उड़ा BAN, भारत ने शान से बनाई एशिया कप फाइनल में जगहअभिषेक शर्मा ने 75 रनों की पारी खेली.
IND vs BAN Highlights एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने बांग्‍लादेश को मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. भारत की जीत के हीरो एक बार फिर अभिषेक शर्मा ही रहे. पाकिस्‍तान को पस्‍त करने वाले अभिषेक ने इस मैच में तूफानी फिफ्टी जडी. उन्‍होंने 37 गेंदों पर 75 रनों की पारी खेली. पहले बैटिंग करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए. लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान बांग्‍लादेश की टीम 127 रन पर ही ऑलआउट हो गई.

एशिया कप से बाहर हुआ श्रीलंका
भारत ने 41 रनों से यह मुकाबला अपने नाम किया. भारत की जीत के साथ ही अब श्रीलंका औपचारिक तौर पर एशिया कप फाइनल की दौड़ से बाहर हो गया है. अब केवल भारत से खिताबी मैच में मुकाबला करने वाली टीम के रूप में पाकिस्‍तान और बांग्‍लादेश के बीच कड़ी चुनौती है. दोनों टीमों ने सुपर-4 में अपना एक मैच जीता है जबकि दूसरा हारा है. ऐसे में अपने आखिरी सुपर-4 में बड़े अंतर और बेहतर रन रेट से जीत दर्ज करने वाली टीम ही फाइनल में पहुंचेगी.

सैफ हसन की फिफ्टी बेकार
लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान बांग्‍लादेश की सलामी बल्‍लेबाज सैफ हसन ने 51 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली. हालांकि दूसरे छोर से उन्‍हें किसी और बल्‍लेबाज का साथ नहीं मिला. नंबर-3 पर बैटिंग के लिए आए परवेज हुसैन एमोन ने 19 गेंदों पर 21 रन बनाए. इन दोनों के अलावा अन्‍य कोई बैटर दो अंकों में रन तक नहीं बना पाया. यही वह है कि छोटा लक्ष्‍य सेट करने के बावजूद भारत को इस मैच में ज्‍यादा चुनौती नहीं मिली.

अभिषेक शर्मा ने पलटा मैच
इससे पहले सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 37 गेंद में छह चौके और पांच छक्के जड़ित 75 रन की पारी खेली. हालांकि अन्य बल्लेबाजों के रन नहीं जुटाने से भारतीय टीम सुपर 4 मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 20 ओवर में छह विकेट पर 168 रन ही बना सकी. अभिषेक शतक की ओर बढ़ते दिख रहे थे लेकिन शॉर्ट थर्ड मैन पर खड़े रिशाद हुसैन के तेज थ्रो से वह रन आउट गए जिससे उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया.

रन नहीं बना पाए बाकी भारतीय बैटर्स
वहीं, दूसरे छोर पर भारतीय बल्लेबाजों ने कुछ खराब शॉट खेले जिसमें शुभमन गिल, तिलक वर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव शामिल रहे. सूर्यकुमार को कार्यवाहक कप्तान और विकेटकीपर जेकर अली ने लेग साइड में शानदार कैच आउट किया. टीम प्रबंधन संजू सैमसन को बल्लेबाजी क्रम में शीर्ष सात में फिट नहीं कर सका. भारतीय टीम ने जहां पहले 10 ओवरों में 96 रन बनाए तो वहीं अगले 10 ओवर में 72 रन ही बना सके जिसमें अक्षर पटेल (15 गेंद में 10 रन) को सैमसन से ऊपर भेजा गया.

बांग्‍लादेशी बॉलर्स ने की शानदार बॉलिंग
बांग्लादेश के लिए तेज गेंदबाज तंजीम हसन साकिब (चार ओवर में 29 रन देकर एक विकेट) और मुस्तफिजुर रहमान (चार ओवर में 33 रन देकर एक विकेट) ने हमेशा की तरह अपनी गति परिवर्तन वाली गेंदों का अच्छा इस्तेमाल किया. लेकिन लेग स्पिनर रिशाद हुसैन (तीन ओवर में 27 रन देकर दो विकेट) को गिल और शिवम दुबे का विकेट लेने का श्रेय दिया जाना चाहिए. इसमें से दुबे आमतौर पर कलाई के स्पिनरों के अच्छे खिलाड़ी हैं. रिशाद ने पावरप्ले में खराब प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश को मैच में वापसी कराई.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

homecricket

अभिषेक की आंधी से उड़ा BAN, भारत ने शान से बनाई एशिया कप फाइनल में जगह



Source link