आलीराजपुर में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ₹50,000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार: गलत पंचनामा बनाने की धमकी देकर राशन दुकानदार से मांगे थे 5 लाख रुपए – Jhabua News

आलीराजपुर में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ₹50,000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार:  गलत पंचनामा बनाने की धमकी देकर राशन दुकानदार से मांगे थे 5 लाख रुपए – Jhabua News



आलीराजपुर में लोकायुक्त की टीम ने बुधवार को कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रामा अवास्या को ₹50,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

.

लोकायुक्त पुलिस के अधिकारी सचिन कातिजा ने बताया कि उन्हें लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि आरोपी अधिकारी उचित मूल्य की दुकानों पर जाकर दुकानदारों को डराता-धमकाता था और गलत पंचनामा बनाकर उनसे पैसे वसूलता था।

इसी तरह की एक घटना में आजाद नगर क्षेत्र के दुकानदार कमलेश सिंगाड़िया को भी आरोपी अधिकारी ने परेशान किया। रामा अवास्या ने सिंगाड़िया से कार्रवाई नहीं करने के बदले ₹5 लाख की मांग की थी। बाद में दोनों के बीच ₹1 लाख में बात तय हुई थी।

बुधवार को आरोपी ने ₹50,000 लेने के लिए फरियादी को वेयर हाउस के पास बुलाया। जैसे ही उसने रिश्वत ली, लोकायुक्त की टीम ने उसे धर दबोचा। लोकायुक्त पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।



Source link