इंदौर में बुजुर्ग को आईबस ने मारी टक्कर: राजवाड़ा पर बस ड्राइवर को लोगों ने पीटा, गणेश केप मार्ट के सामने की घटना – Indore News

इंदौर में बुजुर्ग को आईबस ने मारी टक्कर:  राजवाड़ा पर बस ड्राइवर को लोगों ने पीटा, गणेश केप मार्ट के सामने की घटना – Indore News



इंदौर के राजवाड़ा क्षेत्र में मंगलवार शाम एक आई बस चालक ने एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर मौजूद लोग गुस्से में आ गए और उन्होंने चालक की पिटाई कर दी। घायल बुजुर्ग को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया।

.

जानकारी के अनुसार, घटना गणेश केप मार्ट के सामने हुई। सिटी बस वहां से गुजर रही थी, तभी 65 वर्षीय बुजुर्ग की गाड़ी को बस ने टक्कर मार दी। इससे बुजुर्ग सड़क पर गिर पड़े और उनके चेहरे पर मामूली चोट आई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही हादसा हुआ, वहां से गुजर रहे लोगों ने तुरंत अपनी गाड़ियां बस के आगे खड़ी कर उसे रोका। कुछ लोग बस के केबिन में चढ़ गए और चालक को नीचे उतारकर उसकी पिटाई कर दी। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल बुजुर्ग के परिजनों को सूचना देकर बुला लिया।

शिकायत दर्ज नहीं हुई

घटना की जानकारी मिलते ही एमजी रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी (टीआई) विजय सिसोदिया ने बताया कि घायल बुजुर्ग को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि घटना को लेकर अब तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं हुई है। बस चालक कुछ देर रुकने के बाद बस लेकर आगे बढ़ गया।

टीआई सिसोदिया ने बताया कि यह घटना मंगलवार शाम की है, जब राजवाड़ा इलाके में भारी भीड़ रहती है। उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ वाले समय में ट्रैफिक नियंत्रण के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और व्यवस्था को सुचारू रखने के प्रयास जारी हैं।



Source link