Last Updated:
श्रेयस अय्यर ने BCCI को पीठ की समस्या के चलते रेड-बॉल क्रिकेट से ब्रेक लेने की जानकारी दी. साल 2023 में साउथ अफ्रीका दौरे को उन्होंने अचानक छोड़ने का फैसला लिया था. तब से अब तक वो टेस्ट टीम में वापसी के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
भारतीय टीम साल 2023 में साउथ अफ्रीका के दौरे पर थी. दूसरे और तीसर वनडे से पहले श्रेयस अय्यर ने अचानक अपना नाम वापस ले लिया. पहले मैच में उन्होंने फिफ्टी ठोकी थी और फिर भारत लौटने का फैसला लिया. बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट को यह बात पसंद नहीं आई. इसके बाद बोर्ड की तरफ से सभी खिलाड़ी को घरेलू क्रिकेट में खेलने का फरमान दिया गया लेकिन श्रेयस ने इसे नहीं माना. इसका असर ये हुआ कि उनको बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया. हालांकि उनकी वापसी हुई लेकिन टेस्ट टीम में नहीं लौट पाए. अब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इंडिया ए टेस्ट टीम से अचानक नाम वापस लेकर नया विवाद पैदा कर दिया है. इसके बाद उनके टेस्ट टीम में वापसी का रास्ता बंद हो सकता है.
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, 29 साल के अय्यर ने इस सप्ताह लखनऊ में दूसरे अनौपचारिक टेस्ट से अपना नाम वापस ले लिया. चयनकर्ताओं और अध्यक्ष अजीत अगरकर के साथ चर्चा के बाद अय्यर ने बोर्ड को ईमेल के जरिए अपने फैसले को औपचारिक रूप से बताई. सूत्रों ने बताया कि अय्यर ने चयनकर्ताओं को समझाया कि उनका शरीर अब रेड-बॉल क्रिकेट की शारीरिक मांगों को सहन नहीं कर सकता.
श्रेयस अय्यर का टेस्ट करियर खत्म?
अय्यर को अगले महीने शुरू होने वाली वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट घरेलू सीरीज के लिए चयन के लिए विचार किया गया था. अपनी तैयारी के हिस्से के रूप में उन्हें ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो चार-दिवसीय मैचों में इंडिया ए की कप्तानी का जिम्मा दिया गया था. उनके फैसले ने अब रेड-बॉल भविष्य पर संदेह डाल दिया है.
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें