विदिशा जिले के गंजबासौदा में पटिया से हेड कॉन्स्टेबल पर हमला हुआ है। हमले में प्रधान आरक्षक के चेहरे पर आंख के ऊपर और गाल पर गहरे घाव हो गए। घायल प्रधान आरक्षक को पहले सरकारी अस्पताल ले जाया गया। अधिक खून बहने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया
.
जानकारी के अनुसार, बुधवार रात करीब 9 बजे वार्ड क्रमांक 3 में एक पारिवारिक विवाद की सूचना डायल 112 को मिली। शुभम रैकवार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका बड़ा भाई धर्मेंद्र रैकवार मां के साथ मारपीट कर रहा है।
सूचना मिलते ही प्रधान आरक्षक भीम सिंह किरार डायल 112 पायलट राजाराम दांगी के साथ मौके पर पहुंचे।
घटना के बाद तुरंत पुलिसकर्मी को अस्पताल पहुंचाया गया।
लड़ाई रोकने हमलावर के घर पहुंचे थे हेड कॉन्स्टेबल
डायल 112 के पायलट ने बताया कि जिस घर में लड़ाई हो रही थी वह गली के अंदर था। डायल 112 वाहन को मुख्य गली में खड़ा कर जैसे ही प्रधान आरक्षक घर के नजदीक पहुंचे, तभी धर्मेंद्र रैकवार ने पटिया जिसमें थोड़ा स्टील का चद्दर लगा था, उससे हमला कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही देहात थाना निरीक्षक मनोज दुबे मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की और अन्य पुलिस कर्मचारी भी अस्पताल पहुंच गए।
पुलिस प्रधान आरक्षक पर हमला करने वाले आरोपी की सूचना देने वाले को विदिशा पुलिस अधीक्षक रोहित कासवनी ने ₹10000 का इनाम घोषित कर दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और मुख्य चौराहा पर जांच अभियान भी शुरू कर दिया है।

