छतरपुर जिले में इन दिनों खाद की भारी किल्लत हो रही है। बुवाई का समय नजदीक आने के बावजूद किसानों को जरूरत के मुताबिक खाद नहीं मिल पा रहा है। बुधवार को जिलेभर से सैकड़ों किसान छतरपुर मंडी पहुंचे, लेकिन कई को टोकन नहीं मिला और कई तीन-तीन बोरी लेकर ही लौ
.
सुबह से शाम तक लाइन, फिर भी नहीं मिली खाद
25 किलोमीटर दूर से आए किसान वीरेंद्र पटेल ने बताया “सुबह 6 बजे आ गए थे, टोकन 10 बजे बांटे गए। 30 बोरी चाहिए थी, लेकिन सिर्फ तीन ही मिली। कई दिनों से परेशान हूं, अब खाली हाथ लौट रहा हूं।”
पड़वाहा निवासी अंशुल श्रीवास ने बताया-
सुबह 6 बजे आकर लाइन में लगे हैं, लेकिन अब तक खाद नहीं मिली। सरकार हर मोहल्ले में शराब बेच रही है, लेकिन किसानों को खाद के लिए तरसना पड़ रहा है।

गढ़ीमलहरा निवासी अर्जुन ने बताया कि पिछले साल भी खाद नहीं मिला, बिना खाद के ही फसल बोई थी। इस बार भी वही हालत है। आज सुबह से लाइन में हूं, अभी तक टोकन तक नहीं मिला।”
नकली खाद पर छापे, एफआईआर की तैयारी
खाद की किल्लत के बीच प्रशासन ने नकली और अवैध रूप से भंडारित खाद पर कार्रवाई की है। मंगलवार को सात स्थानों पर छापे मारे गए। इनमें से 5 मामलों में एफआईआर की तैयारी की जा रही है। टीमों ने बड़ी मात्रा में नकली खाद जब्त की है।
अधिकारी बोले- समितियों को भेजा गया खाद
जिला कृषि अधिकारी रवीश सिंह ने बताया कि डबल लॉक में खाद खत्म हो चुका है। खाद को समितियों को भेजा गया है। सभी को पर्याप्त मात्रा में खाद दी जा रही है। फिर भी शिकायतें मिल रही हैं, तो जांच कराएंगे।