छिंदवाड़ा को वॉश ऑन व्हील्स प्रोजेक्ट के लिए राष्ट्रीय अवॉर्ड: देश का पहला जिला स्तरीय संगठन बना, ₹2.5 लाख कैश प्राइज मिला – Chhindwara News

छिंदवाड़ा को वॉश ऑन व्हील्स प्रोजेक्ट के लिए राष्ट्रीय अवॉर्ड:  देश का पहला जिला स्तरीय संगठन बना, ₹2.5 लाख कैश प्राइज मिला – Chhindwara News


स्वच्छता के क्षेत्र में छिंदवाड़ा ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। जिला पंचायत छिंदवाड़ा को अपने अभिनव ‘वॉश ऑन व्हील्स’ प्रोजेक्ट के लिए देश का सबसे प्रतिष्ठित इंडिया सेनीटेशन कोएलिशन-फिक्की राष्ट्रीय पुरस्कार 2025 प्रदान किया गया है। यह सम्मान सतत

.

दिल्ली कार्यक्रम में शामिल हुए अग्रिम कुमार

यह अवॉर्ड पाने वाला पहला जिला स्तरीय संगठन बना दिल्ली में आयोजित भव्य कार्यक्रम में यह पुरस्कार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अग्रिम कुमार ने प्राप्त किया। छिंदवाड़ा देश का पहला जिला स्तरीय संगठन बना है जिसे यह अवॉर्ड मिला है। इसके साथ ही जिले को ₹2.5 लाख का कैश प्राइज भी दिया गया। इस पुरस्कार का विशेष प्रायोजन डेटॉल और हार्पिक बनाने वाली कंपनी रेकिट ने किया।

ऐसे हुई उपलब्धि

कलेक्टर शीलेंद्र सिंह और सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन टीम ने वॉश ऑन व्हील्स प्रोजेक्ट को हकीकत बनाया। जिला परियोजना अधिकारी सुधीर कृषक और सभी जनपदों के प्रयासों से ग्रामीण इलाकों में शौचालयों की नियमित सफाई और रखरखाव को आसान बनाया गया।

मोबाइल यूनिट्स के जरिए गांव-गांव जाकर शौचालयों की सफाई की जाती है। अब तक इस सेवा से जुड़े 45 स्वच्छता साथी 40 हजार शौचालय इकाइयों की सफाई कर चुके हैं और करीब 40 लाख रुपए की आय अर्जित कर चुके हैं।

छिंदवाड़ा को मिला राष्ट्रीय स्तर पर पहचान

छिंदवाड़ा को मिला राष्ट्रीय स्तर पर पहचान

पीएम मोदी ने भी की सराहना

इस नवाचार की चर्चा राष्ट्रीय स्तर पर लगातार हो रही है। भोपाल के जंबूरी मैदान में लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर आयोजित महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वॉश ऑन व्हील्स की खुलकर तारीफ की थी। प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पत्रिका अकॉलैड्स ने भी इसे अपने अंक में स्थान दिया है।

पहली प्रस्तुति में ही बना मिसाल

फिक्की पुरस्कार के लिए नामांकन के दौरान, 11 जून 2025 को सीईओ अग्रिम कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निर्णायक समिति को प्रोजेक्ट की प्रस्तुति दी थी। समिति ने इसे ग्रामीण स्वच्छता के लिए सबसे प्रभावी और टिकाऊ मॉडल माना।

कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर टीम को बधाई देते हुए कहा, “छिंदवाड़ा का यह नवाचार पूरे देश के लिए प्रेरणा है। यह हमारे स्वच्छता इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है।”



Source link