हाल ही में ईशांत शर्मा ने यूट्यूबर राज शमानी को इंटरव्यू दिया. पॉडकास्ट पर 37 वर्षीय ईशांत ने बताया कि कैसे उन्होंने आईपीएल 2024 के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के बल्लेबाज को मजाकिया अंदाज में स्लेजिंग की थी.
देखिए, यह एक प्रतिस्पर्धी खेल है. आपको अच्छा करना होगा और उसे भी अच्छा करना होगा. लक्ष्य सभी के लिए एक ही है. आपकी टीम जीतनी चाहिए. यह पिछले साल की बात है कि जब उसने मेरी गेंद पर चौका मारा और मैं उसे घूर रहा था. मैंने बदोनी से कहा, ‘जेब में डाल के ले जाऊंगा तुझे.. जेब में.’ और उसने अपनी आंखें नीचे कर लीं. और चीजें ऐसे ही होती हैं.’
दिल्ली में पैदा हुए इस तेज गेंदबाज ने दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज आशुतोष शर्मा के साथ हुए विवाद पर भी बोला. उन्होंने कहा:
आशुतोष के साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ. ये सिर्फ बात को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाने के लिए की गई. मैंने स्लोअर बाउंसर फेंकी, उसने पुल शॉट लगाने की कोशिश की और गेंद उनके बाइसेप्स पर लगी. मैंने उनसे कहा कि कसम खाकर बताओ कि गेंद कहां लगी.?
उन्होंने कहा, भाई, यहां (बाइसेप्स) लगी है. बस… अगर ऐसा कुछ था तो मैच फीस कटती और डिमेरिट पॉइंट्स मिलते. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. ऐसा हुआ ही नहीं. वो इतने जूनियर हैं और खेल रहे हैं, मैं क्यों कुछ कहूंगा?’