दतिया में आज बिजली सप्लाई प्रभावित: मेंटेनेंस के लिए सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक कई इलाकों में कटौती होगी – datia News

दतिया में आज बिजली सप्लाई प्रभावित:  मेंटेनेंस के लिए सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक कई इलाकों में कटौती होगी – datia News



दतिया में आज बुधवार को विद्युत वितरण कंपनी पोस्ट मॉनसून मेंटेनेंस कार्य करेगी। इस दौरान 33 केवी और 33/11 केवी सबस्टेशन एवं फीडरों पर काम होगा। सुरक्षा कारणों से प्रभावित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

.

अधिकांश क्षेत्रों में सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली नहीं रहेगी। कुछ क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक कटौती होगी। भांडेर रोड देहात और आसपास के क्षेत्रों में शाम 4 से 6 बजे तक सप्लाई बंद रहेगी।

ये क्षेत्र होंगे प्रभावित नयाखोड़ा सबस्टेशन से जुड़े सभी फीडर प्रभावित होंगे। इनमें बसई, लाला का ताल, फिल्टर, हनुमानगढ़ी, हॉली क्रॉस कन्वेंट स्कूल क्षेत्र शामिल हैं। खलकापुरा, इमलीपुरा, पीताम्बरा पीठ, भैरव मंदिर और नजरबाग में भी बिजली नहीं रहेगी।

ग्रामीण क्षेत्रों में उन्नाव, बीकर, कामद, रिछार, परासरी और गगुर्जरा प्रभावित होंगे। मोराघाट, सुनारी, बडोनकलां, सीतापुर और बढोनी में भी कटौती होगी। परसुरा, लमकना, बरगई और रवरी सहित आसपास के गांवों में भी सप्लाई बाधित रहेगी।

विद्युत वितरण कंपनी ने उपभोक्ताओं से सहयोग मांगा है। कंपनी ने बताया कि कार्य की गति और आवश्यकता के अनुसार बिजली सप्लाई का समय बदल सकता है।



Source link